15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एवीएम में रोबोटिक्स और एआई प्रोग्राम

स्कूल को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur

एवीएम में रोबोटिक्स और एआई प्रोग्राम

जयपुर. आदर्श विद्या मंदिर, अम्बाबाड़ी को भारत का पहला डिजिटल स्कूल बनाने में महत्ती भूमिका निभाने वाली आश्रय संस्था ने थिम्बल.आईओ एंड एडुफ्रंट द्वारा भारत का पहला एसटीईएम, रोबोटिक्स और एआई सर्टिफाइड स्कूल बनाने में मदद की। कक्षा 7 के 16 छात्रों वाले पहले बैच ने पाठ्यक्रम 1 को सफलतापूर्वक पूरा किया। तनिष्का शर्मा और संध्या चौधरी ने रोबोटिक्स की क्षमता का आकलन करने के लिए किए गए मूल्यांकन में बहुत प्रभावशाली स्कोर किया। इस बैच को प्रशिक्षित करने वाले मनोज वर्मा पहले ट्रेनर है जिन्हे अब थिम्बल.आईओ एंड एडुफ्रंट का सर्टिफिकेशन प्राप्त है। इस मौके पर राज्य संगठन मंत्री शिव प्रसाद, संस्थापक और सीईओ, थिम्बल.आईओ (यूएसए) ऑस्कर पेड्रोसो, और अध्यक्ष आश्रय (एनजीओ) अरुण मेहरा की उपस्थिति में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान स्कूल को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। अरुण मेहरा ने कहा, एसटीईएम रोबोटिक्स और एआई प्रोग्राम ने शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति ला दी है, और थिम्बल.आईओ यूएसए के साथ हमारी साझेदारी ने इस पहल को आगे बढ़ाया है। आश्रय वन टैबलेट पर चाइल्ड (ओटीपीसी), एसटीईएम, रोबोटिक्स और एआई कार्यक्रमों के माध्यम से डिजिटल शिक्षा और अत्याधुनिक पद्धतियों को प्रोत्साहित करने में उत्प्रेरक रहा है। आश्रय के चेयरमैन सतीश झा के लक्ष्य को हकीकत में बदलने में थिम्बल.आईओ एक भागीदार रहा है।