22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: इन दो गैंगस्टर ने ली सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी, दी ऐसी चेतावनी

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: राजस्थान में राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी सरआम हत्या से सनसनी मच गई। वहीं इस हत्याकांड की गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बरार ने जिम्मेदारी ली है।

2 min read
Google source verification
sukhdev_singh_gogamedi_3.jpg

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: राजस्थान में राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी सरआम हत्या से सनसनी मच गई। वहीं इस हत्याकांड की गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बरार ने जिम्मेदारी ली है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक पोस्ट में राम-राम सभी भाइयों को, मैं रोहित गोदारा कपूरीसल, गोल्डी बरार, भाइयों आज यह जो सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या हुई है। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी हम लेते हैं। यह हत्या हमने करवाई है। भाइयों मैं आपको बताना चाहता हूं कि यह हमारे दुश्मनों से मिलकर उनका सहयोग करता था। उनको पूर्ण रूप से मजबूत करने का काम करता था। इस वायरल पोस्ट में गैंगस्टर ने अपने दुश्मनों को भी चेतावनी दी है।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार गोगामेड़ी को श्यामनगर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए। इस फायरिंग में सुखदेव सिंह पर ताबड़तोड़ कई गोलियां मारी गईं। इसके बाद उनको आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उनकी जान बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन गोगामेड़ी ने दम तोड़ दिया। बता दें कि गोगामेड़ी को मेट्रो मास अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं फायरिंग के दौरान गोगामेड़ी के गनमैन और एक बदमाश सहित चार लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बदमाश एक राहगीर को भी गोली मारकर घायल कर दिया और उसकी स्कूटी छीनकर फरार हो गए। उल्लेखनीय है कि गोगामेड़ी को धमकियां भी मिल रही थी।

यह भी पढ़ें- श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की गोली मारकर हत्या, घर में घुसे थे हत्यारे, गनर को भी गोली लगी

वहीं गोगामेड़ी पर फायरिंग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। सभी प्रमुख रास्तों पर नाकाबंदी करवाई गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। राजधानी में चुनावी सरगर्मियों के बीच मंगलवार को इस आपराधिक घटना ने सबको चौंका दिया है। वहीं पुलिस मामले का जल्द खुलासा करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए हाथपैर मार रही है।

यह भी पढ़ें- सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिनदहाड़े हत्या, पूरे शहर में नाकाबंदी, सीसीटीवी आया सामने