13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाइटलाइफ और डाइनिंग संस्कृति में चार-चांद लगाएगा रोसाडो

इतिहास और आधुनिक जीवन शैली का एक दिलचस्प मिश्रण है जयपुर। इसी मिश्रण के विस्तारित नाइटलाइफ और डाइनिंग संस्कृति में चार-चांद लगाएगा रोसाडो।

2 min read
Google source verification
नाइटलाइफ और डाइनिंग संस्कृति में चार-चांद लगाएगा रोसाडो

नाइटलाइफ और डाइनिंग संस्कृति में चार-चांद लगाएगा रोसाडो

इतिहास और आधुनिक जीवन शैली का एक दिलचस्प मिश्रण है जयपुर। इसी मिश्रण के विस्तारित नाइटलाइफ और डाइनिंग संस्कृति में चार-चांद लगाएगा रोसाडो। स्पैनिश में रोसाडो का मतलब ’पिंक’ होता है। 135 फीट की ऊंचाई पर 500 सीटर के साथ मॉल ऑफ जयपुर की 11वीं मंजिल पर स्थित रोसाडो सबसे लंबा और सबसे बड़ा लग्जरी लाउंज है, जिसमें इनडोर और आउटडोर सिटिंग एरिया, मल्टीपल स्पेस के साथ थीम डेकोर सजावट और छोट-बड़े आयोजनों की आदर्श जगह है। यह वेंचर केसीसीओ इंडिया और एन्टरप्रेन्योर ब्रर्दस तरूण बहल और वरूण बहल के लग्जरी हॉस्पिटैलिटी और लाइफस्टाइल सेगमेंट में नए प्रवेश का हिस्सा है। केसीसीओ ग्रुप के फाउडंर तरुण बहल का कहना है कि रोसाडो जयपुर में लग्जरी अनुभवों का एक नया आयाम लेकर आया है, हमारा लक्ष्य जयपुर, दिल्ली, चंडीगढ़ और मल्टीपल सिटीज से आने वाले मेहमानों को केन्द्रित करना है। रोसाडो लग्जरी लाउंज में कई मल्टीपल स्थान हैं। हमारा मुख्य आकर्षण 135 फीट की ऊंचाई से जयपुर शहर के मनोरम दृश्य और हमारा ग्लोबल मेनू है।
केसीसीओ ग्रुप के को-फाउंडर वरुण बहल ने कहा कि जयपुर हमारा घर है और हमने रेस्तरां निर्माण के लिए स्थानीय शिल्प और स्थानीय रूप से स्रोत सामग्री ली है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हमारा ब्रांड हमारी जड़ों और हमारे सतत प्रयासों के प्रति सच्चा है। रोसाडो में मेनू कुछ ऐसा होगा, जिसे शहर ने पहले कभी नहीं देखा होगा। हम मध्य पूर्व और मोरक्को, दक्षिण पूर्व एशिया से फ्लेवर लाए हैं और साथ ही कुछ स्थानीय पसंदीदा चीजों को एक मॉडर्न ट्विस्ट दिया है। रोसाडो जयपुर एक बहुस्तरीय लग्जरी लाउंज और किचन है, जिसमें 500 मेहमानों के बैठने की क्षमता है। 55,000 वर्ग फुट में फैला यह लग्जरी लाउंज सामाजिक आयोजनों, कैज़ुअल ओर फाइन डाइनिंग के लिए जयपुर के सबसे अच्छे स्थानों में से एक है। यहां रजवाड़ा सेक्शन, एलिवेटेड वीआईपी सेक्शन, अल-फ्रेस्को सीटिंग और कई अन्य सेक्शन शामिल हैं।