17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद-श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक एक्सप्रेस का रूट बदला, इन स्टेशनों पर ठहराव नहीं

अहमदाबाद- श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस के रूट में अस्थायी रूप से परिवर्तन किया गया है। जिसके कारण ट्रेन (19415) का ठहराव बांदीकुई जंक्शन पर 18 फरवरी से 17 मार्च तक नहीं हो सकेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Jodhpur railway division : Train operations will be affected till 22 February

जयपुर। अहमदाबाद- श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस के रूट में अस्थायी रूप से परिवर्तन किया गया है। जिसके कारण ट्रेन (19415) का ठहराव बांदीकुई जंक्शन पर 18 फरवरी से 17 मार्च तक नहीं हो सकेगा। जबकि ट्रेन (19416) 20 फरवरी से 19 मार्च तक प्रभावित रहेगी। आधिकारिक सूचना में बताया गया है कि उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में जालंधर सिटी यार्ड में सिग्नलिंग अपग्रेडेशन व अन्य तकनीकी उपकरणों का निर्माण किया जा रहा है, जिसके कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। ट्रेन वर्तमान में परिवार्तित मार्ग जालंधर सिटी- मुकेरिया- पठानकोट से होकर संचालित होगी।

इन ट्रेनों से कर सकते हैं जम्मूतवी तक का सफर

उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस राजस्थान के कई प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरती है। इनमें जयपुर जंक्शन, अजमेर, फुलेरा, दौसा, अलवर, बांदीकुई व अन्य स्टेशन शामिल हैं। यह बांदीकुई से सीधा श्री माता वैष्णो देवी कटरा तक जाने वाली एक मात्र ट्रेन है। जिसका बांदीकुई स्टेशन पर आगमन व प्रस्थान का समय क्रमश: 8:40 और 8:42 है। अहमदाबाद-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस के अलावा इन स्टेशनों से सीधा श्री माता वैष्णो देवी कटरा जाने के लिए ट्रेनें नहीं हैं। श्री माता वैष्णो देवी जाने की योजना बना रहे यात्री 12413 अजमेर- जम्मूतवी पूजा एक्सप्रेस व 14661 जयपुर- जम्मूतवी शालीमार मलानी एक्सप्रेस के जरिए जम्मूतवी तक सफर कर सकते हैं। ये दोनों ट्रेनें प्रतिदिन जयपुर जंक्शन, दौसा व बांदीकुई जंक्शन से होकर गुजरती है।

यह भी पढ़ें : अब आप केवल 2 घंटे में पहुंच जाएंगे दिल्ली से जयपुर, किराया भी लगेगा बहुत कम