16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोवर्स ने दिया कोविड के प्रति जागरुकता का संदेश

Rajasthan State Bharat Scouts and Guides Board Headquarters की ओर से सोमवार को रोवर्स ने जन जान को कोविड के प्रति जागरुक करने के लिए पैदल मार्च निकाला और मास्क वितरित किए। पैदल मार्च का शुभारम्भ मुख्य सचिव और राज्य मुख्यायुक्त निरंजन आर्य ने अपने घर से हरी झंडी दिखा क र किया।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jan 24, 2022

रोवर्स ने दिया कोविड के प्रति जागरुकता का संदेश

रोवर्स ने दिया कोविड के प्रति जागरुकता का संदेश


जयपुर।
Rajasthan State Bharat Scouts and Guides Board Headquarters की ओर से सोमवार को रोवर्स ने जन जान को कोविड के प्रति जागरुक करने के लिए पैदल मार्च निकाला और मास्क वितरित किए। पैदल मार्च का शुभारम्भ मुख्य सचिव और राज्य मुख्यायुक्त निरंजन आर्य ने अपने घर से हरी झंडी दिखा क र किया। इस अवसर पर आर्य ने कहा कि स्काउट्स, गाइड्स कोविड.19 गाइडलाइन की प्रदेश में पालना करवा रहे हैं। वह कोविड के प्रति जनजागरुकता के लिए पैदल मार्च, रैलियां, नारा.लेखन आदि के माध्यम से संदेश प्रदान कर रहे हैं। इस दौरान राज्य सचिव पीसी जैन, सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट पूरण सिंह शेखावत और नीता शर्मा,मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मुख्यायुक्त जयपुर सुभाष यादव आदि उपस्थित थे। रोवर्स विभिन्न नारों की तख्तियां लेकर पैदल मार्च करते हुए रामबाग सर्किल, संतोकबा दुर्भलजी हॉस्पिटल के रास्ते रामनिवास बाग होते हुए बड़ी चौपड़ से छोटी चौपड़ होते हुए बनीपार्क पहुंचे और रास्ते में मास्क वितरित किए।

राष्ट्रीय बालिका दिवस के पोस्टर का विमोचन
राजस्थान राज्य भारत स्काउट और गाइड स्थानीय एसोसिएशन मालवीय नगर और अमृत ग्रुप की ओर से 15वें राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. बीडी कल्ला शिक्षा मंत्री ने पोस्टर का विमोचन करते हुए बालिकाओं को दुर्गा स्वरूपा बताते हुए बालिकाओं की विशेष शिक्षा और सामाजिक संरक्षण की बात कहीं और एसोसिएशन और ग्रुप की ओर से वैक्सीनेशन शिविर और सामाजिक सरोकार आदि कार्यों की प्रशंसा की। इस दौरान विभिन्न ऑनलाइन स्लोगन,नारा लिखो, चित्रकला, स्वरचित, कविता, आशु भाषण, निबंध आदि गतिविधियां आयोजित कर श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। आयोजन में केके शर्मा, यशवंत सिंह, रामनाथ उदैनिया, गाइड कैप्टन मंजू शर्मा सहित मालवीय नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।