
पैलेस ऑन व्हील्स : अगले माह फिर से पटरी पर दौडे़गी शाही ट्रेन, नए स्टेशनों पर भी ठहराव
Shahi Train Palace on Wheels जयपुर। दो साल से बंद पड़ी पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन एक बार फिर से पटरी पर दौड़ती नजर आएगी। इसके लिए राजस्थान पर्यटन निगम (आरटीडीसी) की ओर से तैयारी पूरी कर ली है। इसी साल सितम्बर के अंतिम सप्ताह में शाही ट्रेन पटरी पर दौड़ती नजर आएगी। भारतीय रेलवे व आरटीडीसी के मध्य ओ एंड एम मॉडल पर ट्रेन का संचालन होगा। इसके साथ ही सफर में कई नए स्टेशनों को भी जोड़ा गया है, जहां पर शाही ट्रेन का ठहराव होगा।
विंटर सीजन का मिल सकेगा फायदा
ट्रेन का संचालन सितंबर के आखिरी सप्ताह में होगा, आरटीडीसी के अधिकारियों की मानें तो सितंबर में आखिरी सप्ताह में ट्रेन का संचालन होने से विंटर सीजन में राजस्थान आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को भी इस ट्रेन का लाभ मिल सकेगा, वे पर्यटक भी इस शाही ट्रेन में घूम सकेंगे।
अधिकारियों की जिम्मेदारी तय
राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ ने बताया कि पैलेस ऑन व्हील ट्रेन को सितम्बर माह के अंतिम सप्ताह में पुनः संचालित किया जाएगा। इसके लिए विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की है। दिल्ली से संचालित होने वाली ट्रेन के फेरे में राज्य के बूंदी, अजमेर सहित अन्य पर्यटक स्थानों पर ठहराव की योजना भी बनाई है।
70 प्रतिशत पर्यटक यूरोप व अमेरिका मूल के
राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ ने बताया कि पैलेस ऑन व्हील्स का देश दुनिया में नाम है। ट्रेन में यात्रा करने वाले 70 प्रतिशत पर्यटक यूरोप व अमेरिका मूल के होते है। साथ ही देशी पर्यटकों में इस शाही ट्रेन में सफर करने का उत्साह रहता है।
Updated on:
27 Aug 2022 02:29 pm
Published on:
27 Aug 2022 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
