25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC : भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जल्द होगा जारी

कोरोना महामारी (Corona epidemic) के लॉकडाउन (Lokdown) में राहत मिलने के बाद अब राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) पर्याप्त सुरक्षा बंदोबस्त के साथ परीक्षाएं (Exams) और साक्षात्कार (interview) कराएगा। गृह विभाग, रोडवेज सहित कई विभागों से भी बातचीत की जाएगी। साक्षात्कार और बकाया परीक्षाओं का कैलेंडर (Exam calendar) अगले सप्ताह जारी किया जाएगा।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

vinod saini

Jun 05, 2020

RPSC : भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जल्द होगा जारी

RPSC : भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जल्द होगा जारी

अजमेर।

कोरोना महामारी (Corona epidemic) के लॉकडाउन (Lokdown) में राहत मिलने के बाद अब राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) पर्याप्त सुरक्षा बंदोबस्त के साथ परीक्षाएं (Exams) और साक्षात्कार (interview) कराएगा। गृह विभाग, रोडवेज सहित कई विभागों से भी बातचीत की जाएगी। साक्षात्कार और बकाया परीक्षाओं का कैलेंडर (Exam calendar) अगले सप्ताह जारी किया जाएगा।


आयोग को जनसम्पर्क अधिकारी, पुलिस सब इंस्पेक्टर-प्लाटून कमाडंर और अन्य भर्तियों के साक्षात्कार कराने हैं। इसके अलावा प्राध्यापक भर्ती, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं करानी हैं। इनके तिथियों और सुरक्षा इंतजाम को लेकर अध्यक्ष दीपक उप्रेती ने सदस्यों से चर्चा की।


कई महकमों से करेंगे बातचीत

राज्य के विभिन्न इलाकों से अभ्यर्थियों के सुगम आवाजाही के लिए रोडवेज से आयोग बातचीत करेगा। दूसरे राज्यों के अभ्यर्थी भी सुगमता से आएं इसके इंतजाम भी देखे जाएंगे। मुख्य सचिव डी. बी. गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राजीव स्वरूप, डीजीपी भूपेंद्र सिंह से भी संपर्क किया जाएगा।


होटल-सराय खुलने का इंतजार

विभिन्न शहरों में परीक्षाएं और अजमेर में साक्षात्कार, काउंसलिंग कराने पर अभ्यर्थियों को होटल, सराय में ठहरना होगा। आयोग को होटल, सराय खुलने का इंतजार है, ताकि अभ्यर्थियों को रुकने में दिक्कतें नहीं हों। स्थानीय बस, ऑटो, कैब के सुगम संचालन का भी ध्यान रखा जाएगा।


मेडिकल जांच-सर्टिफिकेट

कोरोना संक्रमण को देखते हुए आयोग अभ्यर्थियों के लिए स्वास्थ्य-जांच, मेडिकल सर्टिफिकेट लाना जरूरी कर सकता है। इसके लिए संघ लोक सेवा आयोग के निर्देशों का अवलोकन किया जाएगा। जरूरत पडऩे पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम बैठाकर साक्षात्कार से पहले अभ्यर्थियों की जांच कराई जा सकती है।

परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त इंतजाम

आयोग अजमेर सहित अन्य शहरों में परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता, सैनिटाइजेशन अति संक्रमित इलाकों के हालात और अन्य पहलुओं का अवलोकन करेगा। जून अंत अथवा जुलाई में भर्ती परीक्षाएं कराने पर केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग, फर्नीचर और अन्य बिंदुओं को भी परखा जाएगा।