6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

west bengal : बशीरहाट रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पर हमला, फायरिंग, पांच जख्मी

बशीरहाट रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार की शाम को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कर्मियों पर हमला किया गया। जिसमें थाना प्रभारी समेत पांच सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। जिनमें से दो अस्पताल में भर्ती हैं।

2 min read
Google source verification
west bengal : बशीरहाट रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पर हमला, फायरिंग, पांच जख्मी

अस्पताल में भर्ती घायल आरपीएफ जवान।

कोलकाता. बशीरहाट रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार की शाम को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कर्मियों पर हमला किया गया। जिसमें थाना प्रभारी समेत पांच सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। जिनमें से दो अस्पताल में भर्ती हैं। तीन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। बल की ओर से मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

बिना उकसावे के हमला

रेसुब अधिकारियों के मुताबिक बशीरहाट रेलवे स्टेशन क्षेत्र में आरपीएफ बैरक के पास तैनात आरपीएफ के दो जवानों पर पांच छह युवकों ने बिना किसी कारण हमला कर दिया। उनपर लाठी, डंडों से प्रहार किया गया। खबर पाकर बशीरहाट रेलवे स्टेशन के प्रभारी आरपीएफ अधिकारी विनय रॉय कार्यालय से बाहर आ तो उनपर भी हमला किया। घटना के बाद आरपीएफ और बशीरहाट जीआरपी की पुलिस मौके पर पहुंची। उनके पहुंचने से पहले हमलावर फायरिंग कर वहां से फरार हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां गंभीर चोटों के कारण एसआई बिनय रॉय (52), कांस्टेबल राम प्रताप पटेल (30) को भर्ती किया गया । वहीं घायल विकास कुमार यादव और एमके जहांगीर को प्राथमिक चिकित्सा के बाद छोड़ दिया गया।

रेलवे की जमीन पर कब्जाधारियों ने किया हमला

इधर स्थानीय सूत्रों के मुताबिक हमले के पीछे बशीरहाट में रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले लोगों का हाथ है। सियालदह के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त ए इब्राहिम शरीफ ने कहा कि हमला बिना उकसावे के किया गया है। लाठी डंडो से लैस हमलावरों ने आरपीएफ बैरक के पास हमला किया। हमलावरों के पास असहले भी थे। हमलावरों ने चार राउंड फायरिंग भी की है। किसी को गोली नहीं लगी है।

महिलाओं ने किया विरोध

इस घटना के बाद रात में सीनियर कमांडेंट समेत रेलवे सुरक्षा के अधिकारी बशीरहाट गए। उन्हें घेरकर बस्ती की महिलाओं ने आरपीएफ के उत्पीडऩ की शिकायत की।

रेसुब सुरक्षित नहीं तो यात्रियों का क्या होगा

इधर, घटना के बाद राज्य की कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठ रहा है। लोगो ंका कहना है कि जब बैरक के सामने रेलवे पुलिस के अधिकारी और जवान ही सुरक्षित नहीं है तो रेल यात्रियों की सुरक्षा का क्या होगा।