19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौ आरपीएस का आईपीएस में प्रमोशन का रास्ता साफ

राजस्थान पुलिस सेवा (Rajasthan Police Service) के नौ अधिकारियों का आईपीएस (Indian Police Service) में प्रमोशन (Promotion) का रास्ता साफ हो गया है। दरअसल राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan Highcourt) ने आरपीएस की 2013 की सीनियरटी लिस्ट (Seniority List) को सही माना है और इस पर 2015 में लगी रोक को हटा दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
नौ आरपीएस का आईपीएस में प्रमोशन का रास्ता साफ

नौ आरपीएस का आईपीएस में प्रमोशन का रास्ता साफ

जयपुर,३० अगस्त

जस्टिस अशोक गौड़ ने शुक्रवार को इस मामले में वी.के.गौड़ की याचिका को खारिज कर दिया है। गौड़ ने 2013 में तैयार की गई सीनियरटी लिस्ट को चुनौती दी थी। कोर्ट ने लिस्ट पर रोक लगाते हुए सरकार से जवाब मांगा था। सरकार ने कोर्ट केा बताया था कि वित्त विभाग ने 10 अतिरिक्त पदों की मंजूरी दे दी है और अब गौड़ के रिटायर होने के बाद प्रमोशन में उनका दावा भी नहीं रह गया है। कोर्ट ने सुनवाई के बाद गौड़ की याचिका खारिज कर दी और 2013 की सीनियरटी लिस्ट पर रोक को भी हटा लिया है। हाईकोर्ट के इस फैसले से अब 2017-2018 तथा 2018-2019 में खाली पड़े नौ पदों पर आरपीएस का आईपीएस में प्रमोशन हो सकेगा। प्रमोट होने वाले संभावित दावेदारों मंे भरतलाल मीण,आलोक श्रीवास्तव,अरशद अली,शांतनुु कुमार,देवेन्द्र विश्नोई,मारुति जोशी,विनीत कुमार बंसल,श्याम सिंह और नारायण टोगस शामिल हैं। हाईकोर्ट की रोक लगी होने के कारण लंबे समय से आरपीएस से आईपीएस में प्रमोशन रुके हुए थे। इस कारण वह अधिकारी तो परेशान थे ही जिनके प्रमोशन कोर्ट की रोक के कारण रुके हुए थे बल्कि उनके बाद प्रमोशन की आस लगाए बैठे अधिकारी भी परेशान थे। इनमें से कई अधिकारियों को अदालती लड़ाई के लंबे खिंचने और इस दौरान रिटायर होने का डऱ सता रहा था।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग