
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने भी अब सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) भर्ती के पेपर लीक होने की आशंका जता दी है। बोर्ड का मानना है कि किसी परीक्षा केन्द्र पर जल्दी प्रश्र पत्र पहुंचने के बाद पेपर लीक किया गया है। लेकिन बोर्ड को अभी भी एसओजी की रिपोर्ट का इंतजार है। बोर्ड का कहना है कि एसओजी की रिपोर्ट में पेपर लीक की पुष्टि होने के बाद परीक्षा दोबारा करवाई जाएगी।
इधर, पेपर तक के आरोपों को झूठा बताने वाले चयन बोर्ड ने पेपर लीक की अशंका जताकर खुद पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं, बोर्ड की आशंका के बाद परीक्षा में शामिल हुए करीब 82 हजार अभ्यर्थियों को झटका लगा है। गौरतलब है कि 19 फरवरी को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से तीन शहरों में सीएचओ परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में 92 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत थे। परीक्षा के दिन ही सुबह सात बजे सोशल मीडिया पर पेपर आ गया था।
10 वर्षों में 10 परीक्षा रद्द, चयन बोर्ड की ये परीक्षाएं
प्रति अभ्यर्थी 150 रुपए आता परीक्षा का खर्चा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षाओं में प्रति अभ्यर्थी खर्चा करीब 150 रुपए आता है। सीएचओ परीक्षा की बात करेंं तो 92 हजार अभ्यर्थियों की परीक्षा में 1.38 करोड़ रुपए परीक्षा की तैयारियों में खर्च कर दिया गया। वहीं, बोर्ड ने अभ्यर्थियों से खर्चे से दोगुना आवेदन शुल्क से वसूला था।
एसओजी ने पूछताछ के लिए बुलाए आधा दर्जन अभ्यर्थी
कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से सबूत दिए जाने के बाद एसओजी ने जांच शुरू की दी है। एसओजी ने बुधवार को आधा दर्जन अभ्यर्थियों को बुलाकर दिनभर पूछताछ की है। वहीं, दूसरी ओर एसओजी-एटीएस के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि कर्मचारी चयन आयोग को पत्र लिखा है, जिसमें किस तरह से भर्ती होती है, परीक्षा कैसे करवाई जाती है और पेपर का वितरण कैसे होता है, इसकी जानकारी मांगी है। उन्होंंने कहा कि एसओजी अपने स्तर पर भी अनुसंधान कर रही है। आयोग से जानकारी मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
पेपर लीक राष्ट्रीय समस्या हो चुकी है। राजस्थान सरकार इस पर सख्ती सेे काम कर रही है। कितना भी बड़ा माफिया हो, उसे सलाखों के पीछे करेंगे।
अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री
सोशल मीडिया पर आए सवालों की जांच के बाद आशंका जताई जा रही है कि पेपर लीक हुआ है। लेकिन हमने सबूत एसओजी को भेज रखे हैं, इसकी जांच जारी है। जांच में पुष्टि होने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।
हरिप्रसाद शर्मा, अध्यक्ष राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड
Published on:
23 Feb 2023 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
