16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC BIG Alert : नहीं किया ये काम तो नहीं दे पाएंगे RAS 2021 का इंटरव्यू

RPSC BIG Alert : राजस्थान में हो रही बारिश के कारण RAS में इंटरव्यू देने का सपना आपका टूट सकता है। ऐसे में अगर आप RAS का इंटरव्यू देना चाहते तो समय से पहले निकलें।

less than 1 minute read
Google source verification
RPSC Paper Leak

RPSC Paper Leak

RPSC BIG Alert : राजस्थान में हो रही बारिश के कारण RAS में इंटरव्यू देने का सपना आपका टूट सकता है। ऐसे में अगर आप RAS का इंटरव्यू देना चाहते तो समय से पहले निकलें। डीसीपी प्रहलाद कृष्णिया ने अजमेर में 25 जुलाई तक आरएएस परीक्षा 2021 के साक्षात्कार में जयपुर से अजमेर जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए गाइडलाइन जारी की है। उन्होंने अजमेर रोड की बदहाली के कारण अभ्यर्थियों से कहा है कि जयपुर से अजमेर जाने में अभी कई घंटे लग रहे हैं।

अजमेर रोड पर जाम की स्थिति को देखते हुए साक्षात्कार देने के लिए समय से पहले पहुंचने का प्रयास करें। कोई अभ्यर्थी ऐसा नहीं करता है तो वह इंटरव्यू से वंचित रह सकता है। इस समय अजमेर रोड पर निर्माण कार्य और सोमवार को तेज बारिश के कारण हाईवे पर जगह-जगह जाम लगा था। अजमेर से जयपुर पहुंचने में वाहन चालकों को पांच से छह घंटे तक लगे। वहीं जयपुर से अजमेर पहुंचने में 4 घंटे लगे।


दरअसल, राजधानी के दो मुख्य हाईवे बदहाल हैं। इससे जनता परेशान है। पुलिस की सिरदर्दी बढ़ गई है। अजमेर से जयपुर जाने वाले हाईवे पर सात स्थानों पर ओवर ब्रिज का निर्माण चल रहा है। इसके कारण वाहन चालकों को जाम का सामना करना पड़ रहा है। आवाजाही में पहले से ज्यादा समय लग रहा है। इसको लेकर दूदू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश शर्मा ने बगरू, किशनगढ़ टोल नाके को वाहनों के लिए एनएचएआई को पत्र लिखा है। सीकर रोड के हाल भी खराब हैं। विश्वकर्मा स्थित 14 नंबर पुलिया के नीचे और आस-पास मुख्य मार्ग पर गड्ढे हैं। क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों ने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) राहुल प्रकाश को अवगत करवाया है। उन्होंने बताया कि गड्ढे भरवाने के लिए एनएचएआई को पत्र लिख चुके हैं।