जयपुरPublished: Dec 25, 2022 04:00:37 pm
santosh Trivedi
आरपीएससी की ओर से आयोजित वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा में पुलिस ने एक गिरोह को पकड़ा है। गिरोह को उदयपुर से सिरोही आते समय रास्ते में पकड़ा था। नकलचियों के गिरोह में शामिल 7 महिलाएं भी थी।
कीर्ति वर्मा
पत्रिका /आरपीएससी की ओर से आयोजित वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा में पुलिस ने एक गिरोह को पकड़ा है। गिरोह को उदयपुर से सिरोही आते समय रास्ते में पकड़ा था। नकलचियों के गिरोह में शामिल 7 महिलाएं भी थी। परीक्षा के एक दिन पहले बस में बैठे लोगों कहां पर रुके थे। 40 लोगो का एक ही बस में रहना संभव नहीं है, ऐसे में वो लोग किसी होटल या गेस्ट हाउस में रुके होंगे। इस बात की तह तक जाने के लिए पुलिस ने कई होटलों पर छापा मारा है। पुलिस इसकी जांच में जुटी है कि आखिर उन्होंने कहां रहकर इसकी साज़िश की और किस जगह पर ठहराव किया।