scriptRPSC Paper Leak: Police searching for the wire from bus to hotel | RPSC Paper Leak : बस से होटल तक नक​लचियों का तार तलाश रही पुलिस | Patrika News

RPSC Paper Leak : बस से होटल तक नक​लचियों का तार तलाश रही पुलिस

locationजयपुरPublished: Dec 25, 2022 04:00:37 pm

Submitted by:

santosh Trivedi

आरपीएससी की ओर से आयोजित वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा में पुलिस ने एक गिरोह को पकड़ा है। गिरोह को उदयपुर से सिरोही आते समय रास्ते में पकड़ा था। नकलचियों के गिरोह में शामिल 7 महिलाएं भी थी।

rpsc paper leak

कीर्ति वर्मा
पत्रिका /आरपीएससी की ओर से आयोजित वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा में पुलिस ने एक गिरोह को पकड़ा है। गिरोह को उदयपुर से सिरोही आते समय रास्ते में पकड़ा था। नकलचियों के गिरोह में शामिल 7 महिलाएं भी थी। परीक्षा के एक दिन पहले बस में बैठे लोगों कहां पर रुके थे। 40 लोगो का एक ही बस में रहना संभव नहीं है, ऐसे में वो लोग किसी होटल या गेस्ट हाउस में रुके होंगे। इस बात की तह तक जाने के लिए पुलिस ने कई होटलों पर छापा मारा है। पुलिस इसकी जांच में जुटी है कि आखिर उन्होंने कहां रहकर इसकी साज़िश की और किस जगह पर ठहराव किया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.