25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC Paper Leak: अभ्यर्थी ने किया एसपी को फोन, कहा-लीक हो गया पेपर, चलती बस में हो रही है नकल

RPSC 2nd grade teacher exam paper Leak: उदयपुर में द्वितीय श्रेणी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने पर अभ्यर्थियों ने एक दोस्त को पेपर दिलाने की पेशकश की। पेपर लीक होने की जानकारी मिलते ही युवक अवाक रह गया। उसने परिक्षा की तैयारी पहले से कर रखी थी। जिसके चलते वह परेशान हो गया, नकलचियों के बीच उसकी मेहनत धरी रह जाएगी। यह सोचने के बाद उसने उदयपुर के वर्तमान पुलिस अधिक्षक विकास शर्मा को फोन कर बताया कि पेपर लीक हो चुका है।

2 min read
Google source verification
46f5c2b9-f8ec-4108-bcef-e304794d86d2.jpg

RPSC 2nd grade teacher exam paper Leak: उदयपुर में द्वितीय श्रेणी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने पर अभ्यर्थियों ने एक दोस्त को पेपर दिलाने की पेशकश की। पेपर लीक होने की जानकारी मिलते ही युवक अवाक रह गया। उसने परिक्षा की तैयारी पहले से कर रखी थी। जिसके चलते वह परेशान हो गया, नकलचियों के बीच उसकी मेहनत धरी रह जाएगी। यह सोचने के बाद उसने उदयपुर के वर्तमान पुलिस अधिक्षक विकास शर्मा को फोन कर बताया कि पेपर लीक हो चुका है।

उदयपुर पुलिस को सूचना मिल चुकी थी जालौर से उदयपुर नकल करने और करवाने वाले अभ्यर्थियों से भरी बस आ रही है। सूचना के आधार पर 55 नकलचियों को गिरफ्तार कर गिरफ्तार किया गया। जांच का दायरा फैला तो पता चला कि नकलची जयपुर, जोधपुर समेत अन्य जिलों में भी हैं। राज्य में कुल तीन सामान्य ज्ञान के पेपर लीक हो चुके थे। कुल पांच सामान्य ज्ञान के पेपर होने थे।

RPSC Paper Leak: चाय ने चौपट कर दी नकलचियों की योजना
81 सवालों का पीडीएफ
जांच में सामने आया कि द्वितीय श्रेणी भर्ती परिक्षा में अभ्यर्थियों को सामान्य ज्ञान के पेपर रात में ही लीक हो जाते थे। अभ्यर्थियों को परिक्षा होने से पहले 81 सवालों के पीडिएफ मिल जाते थे। इनमें से 80 सवाल तक सही पाए गए हैं। सवालों के जवाब अभ्यर्थियों को रात भर रटाया जाता था। उसके बाद सवालों को सुबह एक्सपर्ट के द्वारा बसों में हल करवा दिया जाता था।

सभी के पास थे नकली सेट
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि पुलिस से बचाव के लिए 250 सवालों का सेट भी हर अभ्यर्थी को दिया गया था। जिससे पुलिस से पकड़े जाने पर नकली सेट को दिखाकर अभ्यर्थी से बच सकें। लेकिन पुलिस को सारी सूचना पहले ही मिल चुकी थी।

RPSC Paper Leak : सामने आया नकलची सुरेश और हनुमान बेनीवाल का याराना

एक ही बस
जांच में सामने आया है नकल में इस्तेमाल की गई हर बस में एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल किया गया है। उदयपुर से लेकर जयपुर, जोधपुर सभी जिलों में एक रजिस्ट्रेशन नंबर की बसों का उपयोग किया गया। धडल्ले से नकल में नकली नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया गया।

कई जगह पेपर लीक
बता दें कि आरोपी भूपेंद्र सारण व सुरेश ढाका ने जयपुर, जोधपुर, समेत अन्य इलाकों में पेपर लीक करवाए। उदयपुर में हुए पेपर लीक प्रकरण के मुख्य आरोपी पकड़े नहीं जा सके हैं। जयपुर , जोधपुर समेत अन्य इलाकों में भूपेंद्र व सुरेश का हाथ होना सामने आया है। इस संबंध में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है।