6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरपीएससी : बकाया साक्षात्कार कैलेंडर तय करने की तैयारी

राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) बकाया साक्षात्कार कैलेंडर (Interview calendar) तय करने में जुट गया है। इनमें आरएएस एवं अधीनस्थ भर्ती-2018 (RAS & Subordinate Recruitment-2018) सहित अन्य साक्षात्कार शामिल हैं। हालांकि अगस्त तक सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर भर्ती-2016 के साक्षात्कार चलने हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

vinod saini

Jul 24, 2020

आरपीएससी : बकाया साक्षात्कार कैलेंडर तय करने की तैयारी

आरपीएससी : बकाया साक्षात्कार कैलेंडर तय करने की तैयारी

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) बकाया साक्षात्कार कैलेंडर (Interview calendar) तय करने में जुट गया है। इनमें आरएएस एवं अधीनस्थ भर्ती-2018 (RAS & Subordinate Recruitment-2018) सहित अन्य साक्षात्कार शामिल हैं। हालांकि अगस्त तक सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर भर्ती-2016 के साक्षात्कार चलने हैं। सदस्यों की कमी और परीक्षाओं को देखते हुए आयोग के लिए फैसला लेना आसान नहीं है। आयोग ने आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा, जनसंपर्क अधिकारी, समूह अनुदेशक/सर्वेयर सहित कई परीक्षाएं कराने के बाद परिणाम घोषित किए हैं। परीक्षाओं में सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कराए जाने हैं। बीती 8 जुलाई से सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर भर्ती-2016 के साक्षात्कार प्रारंभ हुए। यह अगस्त तक चलेंगे।

होने हैं इन भर्तियों के साक्षात्कार
जनसम्पर्क अधिकारी 2019 (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग), उपाचार्य/अधीक्षक (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) 2018 (प्राविधिक शिक्षा विभाग), समूह अनुदेशक /सर्वेयर/सहायक शिक्षुता सलाहकार- 2018 (प्राविधिक शिक्षा विभाग), खाद्य सुरक्षा अधिकारी 2018 (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग), कनिष्ठ विधि अधिकारी 2019 (विधि एवं विधिक कार्य विभाग, आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2018

आसान नहीं है साक्षात्कार कराना
आयोग के लिए बकाया साक्षात्कार कराना आसान नहीं है। एक तरफ सदस्यों के चार पद रिक्त हैं। सब इंस्पेक्टर/प्लाटून कमांडर के साक्षात्कार अगस्त तक चलेंगे। इसी दौरान कई प्रतियोगी परीक्षाएं होनी हैं।

यूं चलेंगी परीक्षाएं (आयोग के अनुसार)
पशुपालन अधिकारी (पशुपालन विभाग) और पुस्तकालयाध्यक्ष (भाषा एवं पुस्तकाल विभाग) परीक्षा -2019: 2 अगस्त
प्राध्यापक स्कूल (संस्कृत शिक्षा विभाग)भर्ती-2018: 4 से 7 अगस्त
असिस्टेंट प्रोफेसर ब्रॉड स्पेशलिटी (चिकित्सा शिक्षा)भर्ती -2020 :11 अगस्त
असिस्टेंट प्रोफेसर सुपर स्पेशलिटी (चिकित्सा शिक्षा) भर्ती-2020 :13-14 अगस्त
मूल्यांकन अधिकारी (योजना विभाग)-भर्ती 2020: 23 अगस्त
डिप्टी कमांडेंट (गृह सुरक्षा विभाग)-भर्ती 2020 : 23 अगस्त
सीनियर डेमोंस्ट्रेटर (चिक्तिसा शिक्षा विभाग) भर्ती-2020 : 13 से 17 सितंबर
एसीएफ एवं वन रेंज अधिकारी (ग्रेड प्रथम)- 20 से 27 सितंबर