
बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ा अवसर, जिले लगा रोजगार मेला
RPSC Jobs 2023 : जो अभ्यर्थी राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) (आरपीएससी) (RPSC) की भर्ती का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए अच्छी खबर है। आयोग ने कॉलेज शिक्षा विभाग के लिए लाब्रेरियन के 247, शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक के 247 और सहायक प्रोफेसर (होम साइंस) के 39 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और योग्य से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। सभी पद स्थाई हैं। पदों की संख्या को बढ़ाया या घटाया जा सकता है।
अभ्यर्थियों ने संबंधित स्ट्रीम में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर या समकक्ष डिग्री हासिल कर रखी हो। उक्त डिग्री के अलावा, अभ्यर्थियों ने यूजीसी, सीएसआईआर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता टेस्ट (नेट) या एसएलईटी/एसईटी परीक्षा उत्तीर्ण कर रखी हो। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 सितंबर से शुरू होगी।
आयु सीमा
1 जनवरी, 2024 तक अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम, जबकि 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट और आरक्षण का लाभ राजस्थान के मूल निवासियों को ही मिलेगा। विधवा और तलाकशुदा महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा नहीं है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें।
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा, साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा का स्थान और तिथि बाद में जारी की जाएगी।
एक बार रजिस्ट्रेशन शुल्क
-सामान्य/पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर/अति पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर के अभ्यर्थी : 800 रुपए
-एससी/एसटी/पिछड़ा वर्ग नॉन क्रीमीलेयर/अति पिछड़ा वर्ग नॉन क्रीमीलेयर/ईडब्ल्यूएस/सहरिया क्षेत्र के अभ्यर्थी : 400 रुपए
-दिव्यांगजन : 400 रुपए
नोट : अन्य राज्यों के आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग का अभ्यर्थी माना जाएगा। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।
ऐसे करें आवेदन
अभ्यर्थी आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर लॉगिन कर 5 अक्टूबर (रात 11.59 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी https://sso.rajasthan.gov.in पर भी वन टाइम रजिस्ट्रेशन करके (अगर नहीं किया हुआ है) भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Published on:
01 Sept 2023 07:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
