
RPSC RAS Pre 2023 Exam Date
RPSC RAS Pre 2023 Exam Date : राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा (Rajasthan Administrative Service Examination) (आरएएस) 2023 प्रारंभिक परीक्षा 1 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) (आरपीएससी) (RPSC) हर साल आरएएस परीक्षा (RAS Exam) आयोजित करता है और इस बार कुल 905 पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है, जिनमें से 424 पद राज्य सेवाओं के लिए हैं और 481 पद अधीनस्थ सेवाओं के लिए हैं। आरपीएससी संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी - प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा। पाठ्यक्रम आदि का विवरण आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
तीन चरणों में होगी परीक्षा
प्रारंभिक परीक्षा 200 अंकों की होगी और इसमें सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान के प्रश्न शामिल होंगे। प्रीलिम्स परीक्षा तीन घंटे तक चलेगी। प्रीलिम्स परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना होगा। लिखित परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी। उल्लेखनीय है कि आरपीएससी ने परीक्षा तिथि जारी की है। परीक्षा का पूरा शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा।
Published on:
08 Aug 2023 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
