
व्याख्याताओं के रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर शनिवार को राजकीय कन्या महाविद्यालय में छात्राओं का गुबार फूट पड़ा। पूर्व में भी प्रदर्शन आदि करने के बावजूद अब तक व्याख्याताओं की कमी पूर्ति नहीं होने से गुस्साई छात्राओं ने दोपहर को महाविद्यालय गेट पर करीब पौन घंटे ताला लगाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रासंघ अध्यक्ष अदिती शर्मा के नेतृत्व में एनएसयूआई की छात्राओं ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी।
शर्मा तथा जिला महासचिव मुुस्कान खान ने बताया कि कई वर्षो से कॉलेज में व्याख्याताओं की कमी चल रही है तथा कॉलेज प्रशासन और शिक्षा निदेशालय उक्त विषय में कोई रुचि नहीं ले रहे है। इसका खामियाजा बाहर से आने वाली छात्राओं को उठाना पड़ रहा है। अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द इस बारे में कुछ नहीं किया गया तो फिर से आंदोलन किया जाएगा।
प्रदर्शन के बाद कॉलेज प्राचार्या को शिक्षा निदेशालय तथा शिक्षामंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन में छात्रासंघ उपाध्यक्ष अक्षिता पटवा, आकांक्षा मेहता, वैशाली गौतम, श्रद्धा मेहता, उपमा, आकांक्षा पारीक, रितु नागर, पूनम, माया बैरवा, काजल आदि छात्राएं मौजूद रही।
ऐसे हैं हाल
छात्रासंघ अध्यक्ष शर्मा के अनुसार कॉलेज में केमिस्ट्री, जूलोजी, फिजिक्स, संस्कृत आदि विषयों के व्याख्याता नहंी है। साथ ही प्राचार्य व उपाचार्य के पद भी रिक्त चल रहे हैं। इससे आधा सत्र बीतने के बावजूद कॉलेज में शिक्षण व्यवस्था पटरी पर नहीं आ रही है।
Published on:
04 Dec 2016 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
