
RU- Design Innovation Center को 10 करोड़ रुपए का अनुदान
केंद्र सरकार ने स्वीकृत की राशि
2026 तक सेंटर भी रहेगा जारी
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स की जरूरतों को देखते हुए और छात्रों को उनके नवाचारों से जुड़े प्रस्तावों के आधार पर उद्योगों से जोडऩे के लिए डिजाइन इनोवेशन सेंटर को 10 करोड़ रुपए का अनुदान मिला है। यह अनुदान केंद्र सरकार ने स्वीकृत किया है। साथ ही विश्वविद्यालय के इस महत्वपूर्ण सेंटर को वर्ष 2026 तक के लिए निरंतरता भी प्रदान की है। कुलपति प्रो. राजीव जैन ने इस स्वीकृति पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इससे इस केंद्र में औद्योगिक उत्पादों के नवाचारों के लिए संसाधनों को विकसित करने में मदद मिलेगी और विवि अपने इस केंद्र में छात्रों के साथ आम नागरिक द्वारा औद्योगिक उत्पादों के लिए किए जाने वाले नवाचारों में उन्हें सहयोग व मार्गदर्शन की पहल भी कर सकेगा। गौरतलब है कि इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य औद्योगिक उत्पादों के लिए होने वाले नवाचारों में छात्रों को उनकी डिजाइन विकसित करने की शिक्षा देना है। साथ ही स्थानीय उद्योगों की जररूत के मुताबिक छात्रों को इसके लिए
नवाचार करने के लिए प्रेरित करना है।
केंद्र के निदेशक प्रो. केवी आर राव के मुताबिक वर्तमान में यह केंद्र इनोवेटिव फूड डिजाइनिंग, कम्प्यूटर की सहायता से दवाइयों की डिजाइनिंग, विज्ञान और प्रोद्यौगिकी के उभरते क्षेत्रों में जनशक्ति के प्रशिक्षण जैसे छह मुख्य क्षेत्रों में औधोगिक आवश्यकताओं के अनुसार कार्य कर रहा है। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर टेक्नोलोजीज में वर्ष 2016 में स्थापित इस केंद्र को दो चरणों में 10 करोड़ रुपए का अनुदान दिया जा रहा है जिसमें 06 करोड़ रुपए का अतिरिक्त अनुदान भी शामिल है।
Published on:
01 Oct 2021 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
