29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरएसएलडीसी देगा महिला प्रशिक्षुकों को निशुल्क सिलाई मशीन

आदिवासी क्षेत्रों से जुड़ी 11 महिला प्रशिक्षु होंगी सम्मानित

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Aug 09, 2021

आरएसएलडीसी देगा महिला प्रशिक्षुकों को निशुल्क सिलाई मशीन

आरएसएलडीसी देगा महिला प्रशिक्षुकों को निशुल्क सिलाई मशीन

9 अगस्त, जयपुर। विश्व आदिवासी दिवस (world tribal day) के अवसर पर राजस्थान कौशल और आजीविका विकास निगम (Rajasthan Skill and Livelihood Development Corporation) की ओर से मंगलवार को विशेष समारोह आयोजित किया जाएगा। आरएसएलडीसी (RSLDC) के कॉन्फ्रेंस हॉल में इस अवसर पर आदिवासी क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला प्रशिक्षुकों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर आरएसएलडीसी के प्रशिक्षण केन्द्र प्रतिध्वनि संस्थान, बांसवाड़ा की ओर से आदिवासी क्षेत्रों से जुड़ी 11 महिला प्रशिक्षुकों को सम्मानित किया जाएगा। प्रतिध्वनि संस्थान की ओर से 11 महिला प्रशिक्षुकों को स्वरोजगार से जोडऩे के लिए निशुल्क सिलाई मशीन वितरित की जाएगी। इस समारोह की अध्यक्षता आरएसएलडीसी के चैयरमेन डॉ.नीरज के पवन करेंगे। इस विशेष कार्यक्रम में आरएसएलडीसी के प्रबंध निदेशक प्रदीप के गवांडे और अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आईआईसीडी के निदेशक डॉ.तूलिका गुप्ता, एमएसएमई के सहायक निदेशक अजय शर्मा और ट्राईफेड के क्षेत्रीय प्रबंधक रोहित जैन उपस्थित होंगे। इस कार्यक्रम का संचालन प्रतिध्वनि संस्थान की सेकेट्री डॉ. निधि जैन करेंगी।