scriptआरएसएलडीसी देगा महिला प्रशिक्षुकों को निशुल्क सिलाई मशीन | RSLDC will give free sewing machine to women trainees | Patrika News

आरएसएलडीसी देगा महिला प्रशिक्षुकों को निशुल्क सिलाई मशीन

locationजयपुरPublished: Aug 09, 2021 04:07:55 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

आदिवासी क्षेत्रों से जुड़ी 11 महिला प्रशिक्षु होंगी सम्मानित

आरएसएलडीसी देगा महिला प्रशिक्षुकों को निशुल्क सिलाई मशीन

आरएसएलडीसी देगा महिला प्रशिक्षुकों को निशुल्क सिलाई मशीन

9 अगस्त, जयपुर। विश्व आदिवासी दिवस (world tribal day) के अवसर पर राजस्थान कौशल और आजीविका विकास निगम (Rajasthan Skill and Livelihood Development Corporation) की ओर से मंगलवार को विशेष समारोह आयोजित किया जाएगा। आरएसएलडीसी (RSLDC) के कॉन्फ्रेंस हॉल में इस अवसर पर आदिवासी क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला प्रशिक्षुकों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर आरएसएलडीसी के प्रशिक्षण केन्द्र प्रतिध्वनि संस्थान, बांसवाड़ा की ओर से आदिवासी क्षेत्रों से जुड़ी 11 महिला प्रशिक्षुकों को सम्मानित किया जाएगा। प्रतिध्वनि संस्थान की ओर से 11 महिला प्रशिक्षुकों को स्वरोजगार से जोडऩे के लिए निशुल्क सिलाई मशीन वितरित की जाएगी। इस समारोह की अध्यक्षता आरएसएलडीसी के चैयरमेन डॉ.नीरज के पवन करेंगे। इस विशेष कार्यक्रम में आरएसएलडीसी के प्रबंध निदेशक प्रदीप के गवांडे और अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आईआईसीडी के निदेशक डॉ.तूलिका गुप्ता, एमएसएमई के सहायक निदेशक अजय शर्मा और ट्राईफेड के क्षेत्रीय प्रबंधक रोहित जैन उपस्थित होंगे। इस कार्यक्रम का संचालन प्रतिध्वनि संस्थान की सेकेट्री डॉ. निधि जैन करेंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो