
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एएनएम, जीएनएम और कृषि पर्यवेक्षक परीक्षा का शेड्यूल जारी किया, पहली बार मिलेगा 5वां विकल्प
RSMSSB GNM, ANM and Agriculture Supervisor Exam Schedule : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने जीएनएन, एएनएम और कृषि पर्यवेक्षक परीक्षाओं की तिथियां जारी कर दी हैं। अधिसूचना के अनुसार, संविदा नर्स (जीएनएम), महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) भर्ती परीक्षा 3 फरवरी को आयोजित की जाएगी, जबकि कृषि पर्यवेक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 4 फरवरी को आयोजित की जाएगी।
जीएनम परीक्षा 3 फरवरी को सुबह 10 से 11.30 बजे तक, जबकि एनएम परीक्षा इसी दिन दोपहर 3 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं, कृषि पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा 4 फरवरी को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रोविजनल ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख आधिकारिक वेबसाइट पर बाद में जारी की जाएगी।
पांच विकल्प मिलेंगे
परीक्षा के अंतर्गत पूछे गए प्रत्यक सवाल के आगे 4 की बजाए 5 विकल्प दिए जाएंगे। 4 विकल्प उत्तर के लिए होंगे, जबकि पांचवा विकल्प अनुत्तरित सवाल से संबंधित होगा। अभ्यर्थियों को पूछे गए सवाल के 4 विकल्पों में से एक विकल्प को गोल करके अपना उत्तर बताना होगा। अगर कोई अभ्यर्थी किसी सवाल का उत्तर नहीं देना चाहता तो उसे पांचवे विक ल्प को चुनना होगा। अगर पांचों विकल्पों में से किसी भी विकल्प को अभ्यर्थी नहीं चुनते हैं तो एक-तिहाई अंक काट लिया जाएगा।
ऐसे करना होगा एडमिट कार्ड डाउनलोड
-बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर लॉगिन करें
-होमपेज खुलने पर जीएनएम, एएनएम और कृषि पर्यवेक्षक के लिए आरएसएमएसएसबी एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें
-एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपना लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा
-सबमिट पर क्लिक करें, स्क्रीन पर एडमिट कार्ड डिस्पले हो जाएगा
-भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें
Published on:
17 Jan 2024 07:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
