RSOS Topper List 2025: 12वीं कक्षा में 49,499 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिनमें से 38,289 छात्र परीक्षा में बैठे। इनमें 18,800 छात्र पास हुए। इस बार 12वीं का औसत पास प्रतिशत 49.1% रहा।
Rajasthan State Open School Result Announced: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर ने मार्च–मई 2025 सत्र के लिए 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिया है। यह घोषणा 19 जून 2025 को जयपुर के शिक्षा संकुल परिसर में एक कार्यक्रम के दौरान की गई। इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने रिज़ल्ट जारी किया। उनके साथ स्कूल के निदेशक आशीष मोदी और सचिव डॉ. अरुणा शर्मा भी मौजूद थे।
पहले ये एग्जाम 21 अप्रैल से 16 मई के बीच होनी थीं, लेकिन भारत–पाक सीमा पर सुरक्षा कारणों की वजह से परीक्षा की तारीखें बदली गईं। फिर आखिरी एग्जाम 30 मई को आयोजित हुई। इसके बावजूद ओपन स्कूल ने केवल 19 दिनों में सारी कॉपियां जांच कर रिजल्ट घोषित कर दिया।
12वीं कक्षा में 49,499 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिनमें से 38,289 छात्र परीक्षा में बैठे। इनमें 18,800 छात्र पास हुए। इस बार 12वीं का औसत पास प्रतिशत 49.1% रहा।
बालोतरा के सुमित ने 86% अंक लाकर छात्र वर्ग में पहला स्थान पाया और चूरू की रुखसाना बानो ने 88.6% अंक लेकर छात्रा वर्ग में टॉप किया। दोनों को 21,000 रुपए का इनाम मिलेगा।
राजसमंद के प्रियांक आहारी (85.8%) और डूंगरपुर की खुशबू जैन (88%) ने दूसरा स्थान पाया और इन्हें 11,000 रुपए की राशि दी जाएगी। इसके अलावा हर जिले में टॉप करने वाले एक छात्र और एक छात्रा को भी 11,000 रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा।
10th क्लास में 53,498 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिनमें से 35,575 ने परीक्षा दी। इन में से 16,400 छात्र पास हुए। इस तरह 10वीं का औसत पास प्रतिशत 46.1% रहा।
जोधपुर के अमान खान ने 85.4% अंक लेकर छात्र वर्ग में पहला स्थान पाया। जयपुर की हीना ने 89.8% अंक प्राप्त कर छात्रा वर्ग में टॉप किया। इन दोनों को 21,000 रुपए का पुरस्कार मिलेगा।
दूसरे स्थान पर सिरोही के गजेन्द्र सिंह देवड़ा रहे, जिनके 83.8% अंक आए। वहीं फालोदी की ममता और जैसलमेर की चंदू कंवर ने 85% अंक प्राप्त कर छात्रा वर्ग में संयुक्त रूप से दूसरा स्थान पाया। इन तीनों को 11,000 रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की डिजिटल कॉपी जांच प्रणाली ने समय की काफी बचत की है और पारदर्शिता को भी बढ़ाया है। इसमें सारी उत्तरपुस्तिकाएं ऑनलाइन चेक की जाती हैं। कॉपियों की टोटलिंग भी सॉफ्टवेयर से होती है, जिससे गलती की कोई संभावना नहीं रहती।
जांच करने वाले शिक्षक को यह नहीं पता होता कि वह किस छात्र की कॉपी चेक कर रहा है, जिससे पूरी गोपनीयता बनी रहती है। इसके अलावा, सभी जिलों के शिक्षक इस प्रक्रिया में आसानी से जुड़ पाए हैं जिससे मूल्यांकन की गुणवत्ता और निगरानी बेहतर हुई है।
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल अब पूरी तरह डिजिटल हो गया है। अब छात्र SSO ID के ज़रिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। किताबें, प्रवेश पत्र, मार्कशीट और सर्टिफिकेट सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मिल जाते हैं। परीक्षा देने वालों की जानकारी पोर्टल पर दर्ज होती है और कॉपी जांच भी पूरी तरह ऑनलाइन होती है।
छात्रों को उनकी मार्कशीट डिजिलॉकर के ज़रिए दी जाती है। इन सब सुविधाओं की वजह से परीक्षा प्रक्रिया अधिक पारदर्शिता हो गई है साथ ही नकल की संभावना भी कम हो गई है।
जो छात्र अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की दोबारा जांच करवाना चाहते हैं, वे 20 जून से 26 जून 2025 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन सिर्फ ओपन स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट http://rsosadmission.rajasthan.gov.in/rsos पर ही स्वीकार किए जाएंगे।