scriptRSRTC आफिसर्स एसोसिएशन ने की बस खरीद की मांग | RSRTC officers association said government purchase bus | Patrika News
जयपुर

RSRTC आफिसर्स एसोसिएशन ने की बस खरीद की मांग

आरएसआरटीसी आफिसर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर 7वां वेतनमान, बस खरीद और सेवानिवृत कर्मचारियों के परिलाभों के लिए एक मुश्त राशि जारी करने का अनुरोध किया है।

जयपुरOct 12, 2021 / 10:57 pm

Anand Mani Tripathi

rsrtc.jpg
जयपुर

आरएसआरटीसी आफिसर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर 7वां वेतनमान, बस खरीद और सेवानिवृत कर्मचारियों के परिलाभों के लिए एक मुश्त राशि जारी करने का अनुरोध किया है। आरएसआरटीसी आफिसर्स एसोसिएशन मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में प्रदेश कांग्रेस एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के जनघोषणा पत्र-2018 में किए गए वायदे को याद दिलाते हुये रोडवेज कर्मियों को राज्य सरकार के अनुरूप 7वां वेतनमान का लाभ, बस खरीद एवं सेवानिवृत कर्मचारियों के परिलाभो के लिए एक मुश्त राशि जारी करने के लिए निवेदन किया है।

आफिसर्स एसोसिएशन ने पत्र में राजस्थान रोडवेज के बेडे में 2018 व इससे पूर्व रोडवेज के बेडे में 4500 बसे होने तथा वर्तमान मात्र 3200 बसे होने का संदर्भ लिखते हुये 4500 बसों का बेडा बनाने के लिए कम से कम 2000 नई बसें खरीद करने के लिए धनराशि उपलब्ध कराने के लिए लिखा है। आफिसर्स एसोसिएशन ने पत्र में यह भी कहा है कि राजस्थान रोडवेज के 5500 सेवानिवृत कर्मियों के परिलाभों के भुगातन के लिए 750 करोड़ रू0 का एक मुष्त पैकेज जारी करने के लिए भी निवेदन किया गया है इसके लिए रोडवेज प्रबन्धन द्वारा अनुपयोगी भूमि भी राज्य सरकार को उपलब्ध कराने का संदर्भ भी पत्र में लिखा है

Hindi News / Jaipur / RSRTC आफिसर्स एसोसिएशन ने की बस खरीद की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो