
RSRTC: चरणबद्ध तरीके से अनलॉक होंगे रोडवेज के रूट
जयपुर। टोंक रोड स्थित नारायण सिंह सर्कल बस स्टैंड से मंगलवार से राजस्थान रोडवेज बसों का संचालन शुरू हो रहा है। रोडवेज प्रशासन ने जयपुर में चौमू पुलियां, ट्रांसपोर्ट नगर, दुर्गापुरा, 200 फिट बाईपास, अजमेर रोड से हो रहे रोडवेज बसों के संचालन के बाद अब नारायण सिंह सर्किल से भी बसों का संचालन करने का निर्णय लिया है।
राजस्थान रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबं निदेशक नवीन जैन के निर्देश के बाद बीते सोमवार को रोडवेज के कार्यकारी निदेशक (प्रशासन/यातायात) एमपी मीना ने रोडवेज के अन्य अधिकारियों के साथ नारायण सिंह सर्कल बस स्टैंड का जायजा लिया। यात्रियों की सुविधा के लिये जयपुर में चौमू पुलियां, ट्रांसपोर्ट नगर, दुर्गापुरा, 200 फिट बाईपास, अजमेर रोड़ के साथ ही नारायण सिंह सर्किल से भी बसों का संचालन करने का निर्णय लिया गया।
दिल्ली व भरतपुर/आगरा रूट की ओर संचालित होने वाली बसें अब नारायण सिंह सर्कल से भी मिलेंगी।
नारायण सिंह सर्कल से अलवर, गुरूग्राम (गुडगांवा),फरीदाबाद, हिसार, कोटपूतली, शाहपुरा, भरतपुर, हिण्डौन, करौली, डीग, नदबई, दौसा, महुआ, बयाना, आगरा हाईवे, धौलपुर के लिए संचालित होने वाली बसें यात्रियों को उपलब्ध होंगी।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान रोड़वेज द्वारा संचालित सभी रूटों पर यात्री ऑनलाईन बुकिंग रोडवेज की वेबसाईट www.rsrtconline.rajasthan.gov.in पर कर सकेंगे। ऑनलाईन बुकिंग करने वाले रजिस्टर्ड यात्री को ही पांच प्रतिशत प्रोत्साहन राशि कैशबैक भी मिलेगा।
Updated on:
23 Jun 2020 11:21 am
Published on:
23 Jun 2020 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
