scriptलोगों को लुभाने के लिए राजस्थान रोडवेज की नई पहल, कम दाम में मिलेगी ये सुविधा | RSRTC to rent out luxury buses for weddings | Patrika News
जयपुर

लोगों को लुभाने के लिए राजस्थान रोडवेज की नई पहल, कम दाम में मिलेगी ये सुविधा

राजस्थान रोडवेज ने लोगों को लुभाने के लिए एक नया तरीका निकाला है। अब लोग रोडवेज की लग्जरी बसों को भी शादी समारोह, पर्यटन, स्टडी टूर और धार्मिक यात्रा के लिए बुक करा सकेंगे।

जयपुरNov 23, 2019 / 07:07 pm

santosh

जयपुर। राजस्थान रोडवेज ने लोगों को लुभाने के लिए एक नया तरीका निकाला है। rsrtc ने तय किया है कि अब लोग रोडवेज की लग्जरी बसों को भी शादी समारोह, पर्यटन, स्टडी टूर और धार्मिक यात्रा के लिए बुक करा सकेंगे। अभी तक रोडवेज की साधारण बसें शादी पार्टी सहित धार्मिक यात्रा के लिए बुक हो सकती थीं।

 

राजस्थान रोडवेज का कहना है कि इससे उसे आमदनी बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस संबंध में रोडवेज प्रशासन ने आदेश जारी किए हैं। आदेश के तहत वोल्वो, मर्सिडीज और सुपर लग्जरी वातानुकूलित बसें 6 घंटे बुक कराने के लिए 15000 रुपए, 12 घंटे के लिए 25000 रुपए और 24 घंटे के लिए 35000 रुपए देने होंगे।

 

इसके अतिरिक्त 40 रुपए प्रति किलोमीटर के साथ वर्तमान में लागू टोल टैक्स, दुर्घटना क्षतिपूर्ति अधिभार, मानव संसाधन अधिभार, मार्ग कर, स्थाई अनुज्ञा पत्र एवं जीएसटी का भुगतान भी ग्राहक को करना होगा। बसों की बुकिंग संबंधित डिपो के मुख्य प्रबंधक के यहां कराई जा सकती है।

 

रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि उनकी ये सेवा निजी टूर आॅपरेटर्स की अपेक्षा सस्ती है। राजस्थान रोडवेज के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अगर कोई शादी समारोह, पर्यटन, स्टडी टूर और धार्मिक यात्रा के लिए हमारी लग्जरी बस जयपुर से अजमेर के लिए बुक कराता है तो उसे छह घंटे के लिए करीब 27 हजार रुपए देने होंगे।

 

रोडवेज की ओर से कहा गया है कि इस सेवा का उनकी नियमित सेवा पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वह पहली की तरह सुचारू रूप से जारी रहेगी। रोडवेज प्रशासन का कहना है कि ऐसा पहली बार होगा जब आरएसआरटीसी की लग्जरी बसों को लोगों को किराए पर विभिन्न तरह के टूर के लिए दिया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि उन्हें शादियों के इस सीजन में अच्छी बुकिंग की उम्मीद है।

Home / Jaipur / लोगों को लुभाने के लिए राजस्थान रोडवेज की नई पहल, कम दाम में मिलेगी ये सुविधा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो