
RSSC Coach Recruitment 2023
RSSC Coach Recruitment 2023 : राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद (Rajasthan State Sports Council) (आरएसएससी) (RSSC) ने ग्रेड-3 में कोच पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। कुश्ती, हॉकी, एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, फुटबॉल, हैंडबॉल, जिमनास्टिक, भारोत्तोलन, मुक्केबाजी, साइकिलिंग, जूडो, क्रिकेट, तैराकी, बैडमिंटन, टेनिस, वुशु, खो-खो, तायक्वोंडो, निशानेबाजी, टेबल-टेनिस सहित विभिन्न खेलों के लिए कुल 128 रिक्तियां जारी की गई हैं।
पदों की संख्या संभावित है और इन्हें घटाया या बढ़ाया जा सकता है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर को शुरू होगी और अभ्यर्थी 30 अक्टूबर तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को राजस्थान में कहीं भी तैनाती दी जा सकती है। एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, महिला, विधवा, तलाकशुदा महिलाओं को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार ही आरक्षण का लाभ और आयु सीमा में छूट मिलेगी। दूसरे राज्यों के आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। कुल पदों में से पूर्व सैनिकों के लिए 12.5 फीसदी पद आरक्षित रहेंगे। उम्मीदवारों के पास राजस्थान का मूल निवासी सर्टिफिकेट होना चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता
-उम्मीदवारों के पास एनएस एनआईएस पटियाला, एसएआई आदि से कोचिंग में डिप्लोमा होना चाहिए
या
-कोचिंग में सर्टिफिकेट कोर्स के साथ ओलंपिक/एशियाई खेल/विश्व कप/विश्व चैम्पियनशिप में भाग लिया हो
या
-स्नातक के साथ वरिष्ठ राष्ट्रीय पदक विजेता होना चाहिए।
आयु सीमा
1 जनवरी, 2024 तक अभ्यर्थियों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। विभागीय कर्मचारियों को भी आयु सीमा में छूट मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।
आवेदन शुल्क
अभ्यर्थियों को SECRETARY, RAJASTHAN STATE SPORTS COUNCI के नाम पर डीडी बनाकर आवेदन फॉर्म के साथ भेजना होगा। सामान्य अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप मे 500, जबकि ओबीसी, एससी, एसटी, एमबीसी और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 250-250 रुपए भरने होंगे। अन्य राज्यों के आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को सामानय श्रेणी के रूप में आवेदन शुल्क भरना होगा।
ऐसे करें आवेदन
अभ्यर्थी क्रीड़ा की वेबसाइट से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर, उसे भरकर सभी जरूरी दस्तावेज के साथ डाक/स्पीड पोस्ट से 30 अक्टूबर (शाम 5 बजे) तक इस पते पर भेज दें : The Secretary, Rajasthan State Sports Council, Sawai Mansingh Stadium, Janpath Behind Jawan Jyoti, Jaipur- 302015. लिफाफे पर 'Application for the Post of Coach Grade-III भी लिखना होगा।
Published on:
29 Sept 2023 06:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
