14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RTDC—कोटा में चंबल रिवर फ्रंट पर पर्यटकों के लिए जल्द शुरू होगी क्रूज सेवा,,,ये की जा रही हैं तैयारियां

राजस्थान पर्यटन निगम की बोर्ड बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले

less than 1 minute read
Google source verification
rathod_dharmendra_1.jpeg

जयपुर.

राज्य के प्रतियोगी परीक्षाओं के परीक्षार्थी, सरकारी कर्मचारियों को राजस्थान पर्यटन निगम के निगम के होटलों (Hotels)में ठहरने पर किराए में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। राजस्थान पर्यटन निगम के (RAJASTHAN TOURISM DEVLOPMENT CORPRATION)अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ की अध्यक्षता में शुक्रवार को निगम की 191वीं बैठक में निर्णय किया गया। राठौड़ ने बताया कि भारत रत्न, पद्म विभूषण, पद्म भूषण, पद्मश्री से अलंकृत व्यक्तियों, गैलेंट्री अवॉर्ड व पुरस्कृत खिलाडियों को भी किराए में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
राठौड़ ने कहा कि जल्द ही चंबल रिवर फ्रंट पर क्रूज सेवा शुरू की जाएगी। पैलेस ऑन व्हील्स की ब्रांडिंग के लिए 22 से 24 अप्रेल तक फेम टूर का आयोजन होगा। राठौड़ ने कहा कि जल्द ही चंबल रिवर फ्रंट (Chacbal River Front) पर क्रूज सेवा (Curse Service ) शुरू की जाएगी। पैलेस ऑन व्हील्स की ब्राडिंग के लिए 22 से 24 अप्रेल तक फेम टूर का आयोजन होगा।

आरटीडीसी अध्यक्ष राठौड़ (Dharmendra Rathod )ने कहा कि पर्यटन निगम के पुराने गौरव को लौटाने केलिए निगम अब आक्रमक नीति से काम करेगा। निगम प्रबंधन द्वारा प्रदेश में पर्यटन की सुविधाओं का लगातार विस्तार करते हुए थल-जल-नभ में पर्यटकों को विशेष पर्यटन सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है । उन्होंने कहा कि इसी क्रम में पैलेस ऑन व्हील्स, हेलीकॉप्टर जॉयराइड के बाद चंबल रिवर फ्रन्ट पर क्रूज सेवा शुरू करने की योजना है। राजस्थान पर्यटन निगम कोरोना के कारण ठप हुई पैलेस ऑन व्हील्स का संचालन शुुरू कर चुका है और विदेशी पयर्टक धड़ाधड़ बुकिंग करा रहे हैं।