15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan RTDC-कभी बेचने की थी तैयारी, अब ये होटल कमा रही है सालाना करोड़ो रुपए

- रणनीति बदली तो होने लगी आय, होटल तीज की कमाई सालाना 2 करोड़ के पार

less than 1 minute read
Google source verification
teej_news.jpg

जयपुर. राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) की जयपुर में होटल (HOTELS) तीज वर्षों से घाटे में चल रही थी। लगातार घाटे के कारण वर्ष 2017 में भाजपा सरकार ने इसे बेचने और फिर मौजूदा कांग्रेस सरकार ने 2021 में इसे वाणिज्यिक कर विभाग व बीमा विभाग को किराए पर देने तक की योजना बना ली। जिससे किसी तरह से कर्मचारियों का वेतन और अन्य खर्चे पूरे किए जा सकें।

लेकिन अब ऐसी िस्थति नहीं है, क्योंकि 25 से 30 लाख रुपए सालाना घाटे में रहने वाली इस होटल की कमाई अब दो करोड़ रुपए से ऊपर पहुंच गई है। होटल तीज (HOTEL TEEJ)ही नहीं, आरटीडीसी की अधिकांश होटल्स अच्छी कमाई कर रही है। जयपुर में ही िस्थत गणगौर होटल भी सालाना एक-डेढ़ करोड़ रुपए की आय करके आरटीडीसी को दे रही है। ऐसा संभव हो सका है आरटीडीसी की बदली हुई नीति के कारण।
27 होटलों की आय 18 करोड़ से 39 करोड़ तक पहुंची

आरटीडीसी (RTDC) की प्रदेश में 27 होटल हैं। वित्तीय वर्ष 2020-21 में जहां इन होटलों की आय 18 करोड़ रुपए थी, वहीं वित्तीय वर्ष 2022-23 में 39 करोड़ 73 लाख रुपए हुई। 2020-21 में कमरों की बुकिंग लगभग 19 प्रतिशत थी, वहीं 2022-23 में बुकिंग का प्रतिशत 26 प्रतिशत से ज्यादा रहा।
-----------------------

ऐसे खुला कमाई का रास्ता

- निजी होटलों की तर्ज पर सर्विस को दुरुस्त किया
- स्टाफ की संख्या बढ़ाई

- मेहमानों की पसंद पर खास डिश तैयार की जाती है
- जीएम को किराए में तत्काल 20 प्रतिशत की छूट देने के अधिकार

- कर्मचारियों को समय पर वेतन