14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में इस शार्ट स्टे स्कीम से भरेगा आरटीडीसी की होटलों का खजाना—घंटों के हिसाब से चार पैकेज किए तैयार

प्रबंधन ने कमाई बढ़ाने के लिए 3 से 12 घंटे तक स्टे के लिए चार पैकेज तैयार कर जारी किए

less than 1 minute read
Google source verification
hotel_swagatam.jpg

जयपुर.

आरटीडीसी के होटलों के कमरे एक घंटे के लिए भी खाली नहीं रहें और लगातार कमाई होती रही जिससे इन होटलों को घाटे से बाहर निकाल कर बेहतर स्थिति में लाया जा सके। आरटीडीसी के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ की इस मंशा के अनुसार प्रबंधन रेलवे के रिटायरिंग रूम की तर्ज पर जयपुर में बनीपार्क सर्कल पर स्थित होटल स्वागतम में इस तरह का प्रयोग किया जा रहा है। यहां अब कोई भी व्यक्ति या पर्यटक 24 घंटे की जगह अपनी सहूलियत और जेब खर्च की सीमा के तहत कुछ घंटों के लिए निर्धारित पैकेज के तहत किराया देकर एयर कंडीशन कमरे में ठहर सकेगा।

निगम के अधिकारियों के का कहना है कि कई बार बाहर से लोग शादी समारोह में आते हैं और तैयार होने के लिए उनको कुछ घंटे के लिए किसी होटल में सस्ती दरों पर कमरे की तलाश रहती है। लेकिन उनसे कुछ घंटे की जगह पूरे चौबीस घंटे का किराया ही वसूला जाता है। इस नई व्यवस्था से बाहर से जयपुर आने वाले लोग व पर्यटकों पर आर्थिक भार भी ज्यादा नहीं आएगा। यह व्यवस्था प्रायोगिक तौर पर शुरू की है। जिसे जल्द ही राज्य के अन्य जिलों में स्थित आरटीडीसी के अन्य होटलों में भी शुरू किया जाएगा।

मार्केट स्टडी करेंनिगम के अध्यक्ष राठौड ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे लगातार मार्केट स्टडी करें जिससे होटल इंडस्ट्री के नए नए ट्रेंड का पता चल सके। उसी हिसाब से नई रणनीति बना कर होटलों की कमाई बढ़ाने की कवायद शुरू की जाए।

होटल स्वागतम के तय किए गए पैकेज

पैकेज-1 3 घंटे 500 रुपए

पैकेज-2 6 घंटे 700 रुपए

पैकेज-3 9 घंटे 900 रुपए

पैकेज-4 12 घंटे 1200 रुपए(पैकेज के सभी कमरे एयरकंडीशन मिलेंगे)


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग