
जयपुर। राइट टू हेल्थ बिल का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। बिल के विरोध में सोमवार को रैली का आयोजन किया जाएगा। यह रैली जेएमए से स्टेच्यू सर्किल होती हुई विधानसभा तक पहुंचेगी और बिल के विरुद्ध अपना विरोध दर्ज कराएगी। डॉ विजय कपूर ने दावा किया है कि सभी जिलों से करीब तीन हजार डॉक्टर्स इसमें शामिल हाेंगे। वहीं इमरजेंसी सेवा सहित चिकित्सा सेवाएं बंद रहेंगी। सीकर एवं झुंझुनूं से ही करीब एक हजार डॉक्टर्स पहुंचेंगे। रैली को एफओजीएसआई, जेओजीएसआई और आईआरआईए ने भी समर्थन दिया है।
वहीं सभी निजी अस्पताल, क्लीनिक बंद रहने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डॉक्टर्स ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि बिल लाया गया तो अनिश्चितकालीन अस्पताल बंद रखे जाएंगे। इसमें इमरजेंसी सेवाएं भी शामिल होंगी।
सरकार के खिलाफ किया अनशन शुरू..
राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में डॉक्टर्स की ओर से सरकार के खिलाफ अनशन शुरू किया गया है। सभी मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जेएमए में सरकार के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया और क्रमिक अनशन भी शुरू कर दिया। डॉक्टर्स का कहना है कि सरकार की ओर से अगर अनदेखी की गई तो अनशन को ओर से तेज किया जाएगा।
ढाई हजार से ज्यादा अस्पताल बंद..
राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में सभी डॉक्टर्स एक प्लेटफॉर्म पर उतर गए हैं। अब सब मिलकर राइट टू हेल्थ का विरोध कर रहे हैं। प्रदेश में ढाई हजार से ज्यादा निजी अस्पताल विरोध के कारण बंद हो गए हैं। जिसकी वजह से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। रविवार को निजी अस्पतालों में ज्यादा भीड़ नहीं होती है। ऐसे में माना जा रहा है कि सोमवार को निजी अस्पतालों में बंद का असर देखने को मिलेगा। मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
Updated on:
20 Mar 2023 10:42 am
Published on:
20 Mar 2023 10:28 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
