जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ऑगस्टीन जाॅर्ज मसीह ने सोमवार को यहां हाईकोर्ट और अधीनस्थ न्यायपालिका के लिए सूचना का अधिकार (आरटीआई) पोर्टल का शुभारंभ किया। इससे अब न केवल हाईकोर्ट सहित प्रदेश की सभी अदालतों में आरटीआई का आवेदन एक क्लिक पर जमा हो सकेगा, बल्कि शुल्क जमा कराने से लेकर अपील तक ऑनलाइन किए जा सकेंगे।
मुख्य न्यायाधीश मसीह ने कामकाज की गति और कुशलता बढ़ाने के लिए अधिकारियों को न्यायिक कार्य में तकनीक का इस्तेमाल बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने आरटीआई को कानून निर्माताओं की देश के लिए क्रांतिकारी देन बताया, वहीं पोर्टल को लेकर कहा कि यह पारदर्शी व प्रभावशाली न्यायिक व्यवस्था के लिए मील का पत्थर साबित होगा। पोर्टल से सुनिश्चित हो सकेगा कि आम नागरिकों का यह महत्वपूर्ण कानूनी अधिकार जटिल कागजी कार्यवाही और लंबी प्रक्रियाओं में उलझ कर नहीं रह जाए।
वीसी से जुड़े न्यायिक अधिकारीकार्यक्रम में सभी जिलों के जिला न्यायाधीश एवं सूचना का अधिकार सेल से संबंधित न्यायिक अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े, वहीं रजिस्ट्रार जनरल चन्द्रप्रकाश श्रीमाली, मुख्य न्यायाधीश के प्रधान सचिव ब्रजेन्द्र कुमार जैन सभागार में मौजूद रहे।