
एबीवीपी ने सोमवार देर रात राजस्थान विवि छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए अखिलेश पारीक को प्रत्याशित घोषित कर दिया। एबीवीपी के प्रदेश सह मंत्री शंकर गोरा के अनुसार पारीक विवि में म्यूजीयोलॉजी एवं कन्जर्वेशन सेंटर में अध्ययनरत हैं। एबीवीपी बाकी पदों पर मंगलवार को प्रत्याशी घोषित करेगी।
इससे पहले छात्रसंघ चुनाव अधिसूचना लागू होने के बावजूद सोमवार देर शाम तक एनएसयूआई और एबीवीपी में प्रत्याशियों के नामों को लेकर असमंजस की स्थिति रही। कई वरिष्ठ नेता और मंत्री तक टिकटों के लिए संगठन के प्रमुख लोगों से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष संपर्क करते रहे।एनएसयूआई संविधान संशोधन के कारण असमंजस में नजर आई।
रामनिवास गावडिय़ा नियमों के कारण पहले ही बाहर हो चुके हैं। दूसरे दावेदार रणदीप चौधरी को लेकर भी चर्चा रही। संगठन इसी असमंजस में रहा कि चौधरी की चुनाव लडऩे की योग्यता संबंधी वस्तु स्थिति क्या है। तीसरा दावेदार त्रिशला चौधरी को बताया जा रहा है। टिकट के संदर्भ में जयपुर आई राष्ट्रीय अध्यक्ष अमृता धवन ने वरिष्ठ पदाधिकारियों से चर्चा की थी।
चुनाव कार्यक्रम
24 अगस्त - मतदाता सूची जारी
26 अगस्त - नामांकन, आपत्तियां और नामांकन पत्रों की छंटनी
27 अगस्त - नामांकन वापसी
29 अगस्त - संघटक कॉलेजों और विभागों में चुनाव सामग्री होगी रवाना
31 अगस्त - सुबह 8 से दोपहर
1 बजे तक मतदान, इसके बाद नतीजे
फिर वही फैसला
चुनाव लडऩे के इच्छुक छात्रों की योग्यता को लेकर हंगामे की स्थिति रही। पूर्व में जिन छात्रों के आवेदन को इंटरपिटेशन कमेटी ने सही नहीं माना था, उनके समर्थकों ने फिर से अपना पक्ष रखा। हालांकि फैसला पूर्व की तरह ही रहा।
Published on:
23 Aug 2016 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
