
निर्मल चौधरी की जीत के तीन बड़े कारण
जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी के नए अध्यक्ष बने निर्मल चौधरी की जीत के पीछे का एक बड़ा कारण सोशल मीडिया भी रहा। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आए, वैसे-वैसे ही निर्मल ने अपने संघर्ष के दौर के वीडियो इंस्टाग्राम, फेसबुक समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाले और यही एक कारण रहा कि निर्मल युवाओं के बीच फेमस हुए। साथ ही छात्रों के लिए ग्राउंड लेवल पर किया गया संघर्ष उन्हें जीत दिला पाया। बता दें कि इससे पहले जोधपुर यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष रहे रविंद्र सिंह भाटी को भी सोशल मीडिया ने बहुत प्रसिद्धी दिलाई थी।
इसके साथ ही नामांकन के दिन पुलिस ने जब लाठीचार्ज किया और निर्मल को गिरफ्तार कर लिया तो देर रात दो बजे कोर्ट से जमानत पर रिहा होना भी बड़ा अहम मुद्दा बना। इसके बाद अगले दिन निर्मल दिनभर उसी ड्रेस में घूमकर कैंपेन करते रहे और बताया कि सरकार किस तरह से छात्रों को दबाने का प्रयास कर रही है। ये भी निर्मल के चुनाव का टर्निंग प्वाइंट बना।
वहीं, तीसरा कारण निर्मल चौधरी ने अपने संघर्ष के दौरान छात्रों के लिए कई बार प्रशासन से लड़ाई लड़ी और इन लड़ाईयों में हर बार उन्होंने प्रशासन की टेबल बजा डाली। ऐसे में एक दबंग छात्रनेता की छवि पेश करने में निर्मल कामयाब हुए और जीत मिल गई।
जानें...किसे-कितने वोट मिले
बता दें कि राजस्थान यूनिवर्सिटी के अपेक्स अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल चौधरी को 4043 मत मिले। वहीं, उनके सामने खड़ी मंत्री मुरारीलाल मीणा की बेटी को 2578 मत ही मिले। जबकि एनएसयूआई की प्रत्याशी रितु बराला तीसरे नंबर पर और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष उम्मीदवार नरेंद्र यादव चौथे स्थान पर रहे। रितु को 2010 तो नरेंद्र को 988 वोट ही मिले। परिषद के उम्मीदवार नरेंद्र यादव अपनी जमानत भी नहीं बचा सके।
Published on:
27 Aug 2022 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
