17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan University : नए सत्र से पूरा कैंपस और हॉस्टल वाई-फाई, दो करोड़ से विकसित होगी सुविधा

राजस्थान यूनिवर्सिटी (Rajasthan University) में नए सत्र से अब वाई-फाई सुविधा शुरू होगी। कैंपस में हॉस्टल, लाइब्रेरी, विभागों में छात्र वाई-फाई की सुविधा ले सकेंगे। राज्य सरकार यूनिवर्सिटी ने वाई-फाई सुविधा विकसित करने के लिए दो करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। इसका काम इसी महीने शुरू कर दिया जाएगा। नए सत्र से पूरा कैंपस वाई-फाई हो जाएगा।

2 min read
Google source verification
RU

RU

जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी (Rajasthan University) में नए सत्र से अब वाई-फाई सुविधा शुरू होगी। कैंपस में हॉस्टल, लाइब्रेरी, विभागों में छात्र वाई-फाई की सुविधा ले सकेंगे। राज्य सरकार (Rajasthan Government) यूनिवर्सिटी ने वाई-फाई सुविधा विकसित करने के लिए दो करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। इसका काम इसी महीने शुरू कर दिया जाएगा। नए सत्र से पूरा कैंपस वाई-फाई हो जाएगा।

इससे पहले कैंपस में कुछ जगहों पर वाई-फाई की सुुविधा थी। करीब 100 एक्सेस पॉइंट थे। लेकिन वर्तमान में इनमें से महज 40 पाॅइंट की काम कर रहे हैं। पुरानी वाई-फाई सुविधा सॉफ्टवेेयर वेस पर संचालिद्धी। अब इसे अपग्रेड किया जाएगा। इस सुविधा को हार्डवेयर वेस पर विकसित किया जाएगा। इससे वाई-फाई स्पीड़ अ धिक होगी। यूनिवर्सिटी में 14 हॉस्टल हैं। यहां पर करीब 7 हजार से अधिक छात्र रहते हैं। वहीं, पूरे कैंपस में 30 हजार छात्र अध्ययनरत हैं।


अध्ययन सामग्री की ही छूूट
वाई-फाई के दौरान कैंपस में कुछ साइट्स को बंद रखा जाएगा। इससे छात्र अवांछनीय साइट्स को नहीं खोल सकेंगे। उन्हें सिर्फ अध्ययन से जुड़ी हुई साइट्स का एक्सेस दिया जाएगा। इसके लिए छात्रों को वाई-फाई की सुविधा लेते समय फॉर्म भरना होगा। कैंपस में वाई-फाई के लिए करीब 200 से अ धिक एक्सेस पॉइन्ट पर लगाए जाएंगे।

48.21 करोड़ रुपए से होगा विकास
- 50 करोड़ रुपए से राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज के भवनों की मरम्मत होगी
- 06 करोड़ से सिंथेटिक ट्रेक विकसित होगा
- 2 करोड़ से वाई-फाई सुविधा मिलेगी
- 21 लाख रुपए से एपीटीपी सेंटर विकसित होगा:

सरकार ने मंजूरी से दी है। पूरा कैंपस में वाई-फाई (Wi Fi) होगा। इसी महीने काम शुरू कर दिया जाएगा। इसमें १४ हॉॅस्टल भी शामिल किए जाएंगे।-नीलिमा तक्षक, रजिस्ट्रार राजस्थान विश्वविद्यालय

राजस्थान विश्वविद्यालय कैंपस को वाई-फाई युक्त करने की मांग लगातार की जा रही थी। सरकार ने छात्रों की सुविधा को देखते हुए बजट दिया है। छात्रों को अध्ययन में इसका लाभ होगा।-निर्मल चौधरी, छात्रसंघ अध्यक्ष