23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘महारानी’ हुई 75 साल की, हुआ जश्न…देखें तस्वीरें

प्रदेश के सबसे बड़े महिला महाविद्यालय ( Biggest Girl's College ) महारानी कॉलेज ( Maharani College ) का आज 75वां स्थापना दिवस ( Platinum Jubilee of Maharani College )है। 1 अगस्त, 1944 को केवल 11 छात्राओं और 3 टीचर्स के साथ शुरू हुई इस कॉलेज का नाम इंटरमीडिएट कॉलेज फॉर वुमन ( Intermediate College for women ) हुआ करता था।

2 min read
Google source verification
Maharani College

'महारानी' हुई 75 साल की, हुआ जश्न...देखें तस्वीरें

जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े महिला महाविद्यालय ( Biggest Girl's College ) महारानी कॉलेज ( Maharani College ) का आज 75वां स्थापना दिवस ( platinum jubilee e of Maharani college )है। 1 अगस्त, 1944 को केवल 11 छात्राओं और 3 टीचर्स के साथ शुरू हुई इस कॉलेज का नाम इंटरमीडिएट कॉलेज फॉर वुमन ( Intermediate College for women ) हुआ करता था। यह कॉलेज उस समय माधो विलास में चला करती थी। कॉलेज की फाउंडर प्रिंसिपल सावित्री भारतीय थी। धीरे-धीरे उच्च शिक्षा का यह केंद्र बनने लगा और आजादी से ठीक तीन दिन पहले यानी 12 अगस्त, 1947 को यह कॉलेज रामसिंह रोड स्थित वर्तमान परिसर में शुरू हुई। इसके साथ ही इंटरमीडिएट कॉलेज फॉमर वुमन को महारानी कॉलेज के नाम से जाना जाने लगा। कहा जाता है कि यह कॉलेज एशिया की सबसे बड़ी मल्टी फैकल्टी महिला कॉलेज है। आज इस कॉलेज में आर्ट, साइंस और कॉमर्स फैकल्टी में करीब आठ हजार छात्राएं पढ़ रही है, जबकि पौने दो सौ शिक्षक-शिक्षिकाएं यहां कार्यरत है।

आज मनाया गया प्लेटिनम जुबली फंक्शन
महारानी कॉलेज की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर गुरूवार को प्लेटिनम जुलबी समारोह मनाया गया। कॉलेज सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम की विशेषता ये रही कि इसमें ना सिर्फ कॉलेज की छात्राएं मौजूद थी, बल्कि इस कॉलेज से पासआउट हुई पूर्व छात्राओं ने भी शिरकत की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शिरकत की, तो वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति के रूप में मंत्री ममता भूपेश मौजूद रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर आर. के. कोठारी ने की। कार्यक्रम की शुरूआत में कॉलेज की पूर्व छात्राओं ने जमकर समा बांधा। इस दौरान कॉलेज की पूर्व छात्राओं ने गोरबंद सहित कई राजस्थानी गीतों पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी। इसके साथ ही कॉलेज की छात्राओं ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सभी का मन मोह लिया। समारोह में कॉलेज से पास आउट प्रतिभावान छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।

पौधरोपण से हुई कार्यक्रम की शुरूआत
प्लेटिनम जुबली समारोह से पहले उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, मंत्री ममता भूपेश और कुलपति प्रोफेसर आर. के. कोठारी ने कॉलेज परिसर में पौधरोपण किया। बताया जा रहा है कि कॉलेज के स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर कॉलेज की ओर से पूरे साल तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसकी शुरूआत स्थापना दिवस समारोह से की गई।