जयपुर।
काफी दिनों तक चले विवाद के बाद आखिरकार मंगलवार को राज्य सरकार राइट टू हेल्थ बिल विधानसभा में रखने जा रही है, लेकिन इससे पहले ही एक बार िफर से इस बिल को लेकर विवाद खडा हो गया है।
सोमवार को राइट टू हेल्थ बिल का विरोध करने के लिए प्रदेशभर के डॉक्टर्स जयपुर में एकत्रित हुए और रैली निकाली। चिकित्सकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। निजी अस्पतालों में इलाज भी नहीं किया जा रहा। प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों को समझाने का प्रयास भी किया गया, लेकिन डॉक्टर्स नहीं माने।