
शादाब अहमद
जयपुर .Rajasthan Politics : राजस्थान में विधानसभा चुनाव में टिकटों को लेकर घमासान मच हुआ है। कई मंत्रियों, विधायकों व नेताओं ने दिल्ली में डेरा डाल रखा है। इस बीच भाजपा के सांसदों के विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारने का असर भी कांग्रेस में देखने को मिला। अलवर जिले के तिजारा से भाजपा सांसद बालकनाथ को उम्मीदवार बनाने से विधायक संदीप यादव अब तिजारा की बजाय किशनगढ़ बास से चुनाव लड़ना चाहते हैं। बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए संदीप समेत चार विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने इसकी गुहार भी की है।
राजस्थान में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार को हटाने के लिए भाजपा बड़ा दांव खेलते हुए अब तक 7 सांसदों को उम्मीदवार बना चुकी है। इसका साइड एफेक्ट अलवर जिले की तिजारा सीट पर देखने को मिला है। जहां यादव समुदाय में गहरी पैठ रखने वाले सांसद महंत बालकनाथ को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है। सूत्रों ने बताया कि भाजपा के दांव के चलते वर्तमान विधायक संदीप यादव अब इस सीट को छोडऩा चाहते हैं। संदीप अब समीप की किशनगढ़ बास विधानसभा चुनाव लडऩा चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने विधायक जोगेन्द्र सिंह अवाना, वाजिब अली और लाखन मीणा के साथ जोधपुर हाउस में मुख्यमंत्री गहलोत से मुलाकात की। इन नेताओं ने गहलोत से कहा कि तिजारा से किसी मुस्लिम नेता को उम्मीदवार बनाया जाए, जबकि किशनगढ़ बास से संदीप को उतारा जाए। गहलोत ने कहा कि किसी भी विधायक का सीट बदलना आसान नहीं है, फिर भी देखते हैं। गौरतलब है कि किशनगढ़ बास से कांग्रेस के दीपचंद खैरिया विधायक है।
बसपा से कांग्रेस में आए थे संदीप और दीपचंद
बसपा के टिकट पर तिजारा से संदीप यादव और किशनगढ़ बास से दीपचंद खैरिया ने 2018 में विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी। इनके अलावा चार अन्य विधायक बसपा के टिकट पर जीते थे। यह छह विधायक बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए। इनमें से उदयपुर वाटी से विधायक राजेन्द्र सिंह गुढ़ा शिवसेना शिंदे में शामिल हो चुके हैं।
टिकटार्थियों का जमघट
राजस्थान में टिकटों को लेकर अब दिल्ली में नेताओं का जमघट लगा हुआ है। टिकटार्थी टिकट की उम्मीद में हाथ में बायोडेटा लेकर एक नेता के घर से दूसरे नेता के घर के चक्कर लगा रहे हैं। अधिकांश जगह टिकटार्थियों को निराशा हाथ लग रही है।
सीईसी की बैठक 18 को
राजस्थान को लेकर शनिवार को हुई स्क्रीनिंग कमेटी की पहली बैठक में 50 से 60 सीटों पर नाम तय किए गए है। इन सीटों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष सी.पी.जोशी, सीडब्ल्यूसी सदस्य सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत कई वरिष्ठ नेताओं की सीटें हैं, जहां सिंगल नाम है। इन नामों की सूची केन्द्रीय चुनाव समिति की 18 अक्टूबर की बैठक के बाद कभी भी घोषित किए जा सकते हैं। इससे पहले स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक मंगलवार को होगी।
Published on:
16 Oct 2023 08:23 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
Rajasthan: फायरमैन भर्ती परीक्षा में घोटाला…फर्जी दस्तावेज से सहायक अग्निशमन अफसर बनी महिला गिरफ्तार

