
RUHS Hospital
Postmortem Facility : जयपुर। राजधानी जयपुर में चिकित्सा सेवाओं के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए आरयूएचएस (राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज) अस्पताल में पोस्टमार्टम सुविधा प्रारंभ कर दी गई है। अब मेडिको लीगल केसों के लिए एसएमएस या जयपुरिया अस्पताल जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
अब आरयूएचएस में ही पोस्टमार्टम की सभी प्रक्रिया पूरी होगी और रिपोर्ट्स ऑनलाइन पोर्टल पर समय पर थानों एवं न्यायालयों में उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे न केवल रिपोर्ट की गोपनीयता बनी रहेगी, बल्कि समय की भी बचत होगी। चिकित्सकों व स्टाफ को इस नई व्यवस्था के तहत प्रशिक्षित भी कर दिया गया है।
पूर्व में आरयूएचएस एवं आसपास के निजी अस्पतालों से शवों को जयपुरिया या एसएमएस अस्पताल ले जाना पड़ता था, जिससे परिजनों और पुलिस को भारी परेशानी उठानी पड़ती थी।
अब यह सेवा शुरू होने से पोस्टमार्टम की प्रक्रिया स्थानीय स्तर पर और शीघ्रता से संभव होगी।
उल्लेखनीय है कि 1 अप्रैल से ही आरयूएचएस में मेडिको लीगल आउटडोर एवं भर्ती मरीजों की एमएलसी रिपोर्ट के लिए विशेषज्ञ राय की सुविधा शुरू हो चुकी थी। अब पोस्टमार्टम सुविधा भी इसमें जोड़ दी गई है।
यह सुविधा न केवल आमजन की परेशानी को कम करेगी बल्कि एसएमएस अस्पताल पर भार भी घटेगा। प्रतापनगर एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए यह एक बड़ी राहत बनकर सामने आई है।
Published on:
08 Jul 2025 10:09 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
