11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

RUHS: चिकित्सा सेवाओं में बड़ा सुधार: मेडिको लीगल केसों में तेजी और सुविधा: रिपोर्ट्स अब होंगी ऑनलाइन और गोपनीय

Medico Legal Cases : आरयूएचएस में पोस्टमार्टम सेवा शुरू, अब नहीं जाना पड़ेगा एसएमएस या जयपुरिया अस्पताल।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Jul 08, 2025

RUHS Hospital

RUHS Hospital

Postmortem Facility : जयपुर। राजधानी जयपुर में चिकित्सा सेवाओं के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए आरयूएचएस (राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज) अस्पताल में पोस्टमार्टम सुविधा प्रारंभ कर दी गई है। अब मेडिको लीगल केसों के लिए एसएमएस या जयपुरिया अस्पताल जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

अब आरयूएचएस में ही पोस्टमार्टम की सभी प्रक्रिया पूरी होगी और रिपोर्ट्स ऑनलाइन पोर्टल पर समय पर थानों एवं न्यायालयों में उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे न केवल रिपोर्ट की गोपनीयता बनी रहेगी, बल्कि समय की भी बचत होगी। चिकित्सकों व स्टाफ को इस नई व्यवस्था के तहत प्रशिक्षित भी कर दिया गया है।

पहले यह थी व्यवस्था

पूर्व में आरयूएचएस एवं आसपास के निजी अस्पतालों से शवों को जयपुरिया या एसएमएस अस्पताल ले जाना पड़ता था, जिससे परिजनों और पुलिस को भारी परेशानी उठानी पड़ती थी।

अब यह सेवा शुरू होने से पोस्टमार्टम की प्रक्रिया स्थानीय स्तर पर और शीघ्रता से संभव होगी।

एसएमएस अस्पताल का घटेगा भार

उल्लेखनीय है कि 1 अप्रैल से ही आरयूएचएस में मेडिको लीगल आउटडोर एवं भर्ती मरीजों की एमएलसी रिपोर्ट के लिए विशेषज्ञ राय की सुविधा शुरू हो चुकी थी। अब पोस्टमार्टम सुविधा भी इसमें जोड़ दी गई है।

यह सुविधा न केवल आमजन की परेशानी को कम करेगी बल्कि एसएमएस अस्पताल पर भार भी घटेगा। प्रतापनगर एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए यह एक बड़ी राहत बनकर सामने आई है।