
RUHS Hospital
Rajasthan Health University: जयपुर। राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) अस्पताल को रिम्स (राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया को गति दी जा रही है। गुरुवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने आरयूएचएस में आयोजित समीक्षा बैठक में प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
राज्य सरकार ने इस परियोजना के लिए 750 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समयबद्ध रूप से निविदा प्रक्रिया पूरी की जाए और आवश्यक वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृतियां शीघ्र जारी की जाएं।
प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने रिम्स के लिए स्पष्ट टाइमलाइन और एक्शन प्लान बनाने पर जोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि आसपास के जिलों से रेफर मरीजों की संख्या बढ़ाने के प्रयास किए जाएं, जिससे अस्पताल की विशेषज्ञ सेवाओं का पूर्ण लाभ मिल सके।
चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीष कुमार ने बताया कि रिम्स का विकास तीन चरणों में होगा। पहले चरण में सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं का विस्तार किया जाएगा, दूसरे में विभागीय विस्तार और तीसरे में शोध व अनुसंधान को बढ़ावा दिया जाएगा।
आरयूएचएस अधीक्षक डॉ. महेश मंगल ने बताया कि अस्पताल में अब तक 13 ऑपरेशन थियेटर चालू हो चुके हैं और प्रतिदिन करीब 2500 मरीज ओपीडी में इलाज के लिए आ रहे हैं। बैठक में विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रो. प्रमोद येवले सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
Published on:
25 Jul 2025 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
