
आरयू स्टूडेंट्स ने दिया क्लीन कैम्पस, ग्रीन कैम्पस का मैसेज
जयपुर। क्लीन कैम्पस, ग्रीन कैम्पस का संदेश देने के लिए शनिवार सुबह राजस्थान विश्वविद्यालय में रन फेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में छात्र शामिल हुए। सुबह सुबह दौड़ लगाने के लिए छात्रों ने सुबह से ही कैम्पस में एकत्र होना शुरू कर दिया था।
रन फेस्ट का आयोजन छात्रनेता विकास घोसल्या की ओर से किया गया। रन फेस्ट में विश्वविद्यालय की संघटक कॉलेज महाराजा,महारानी, कॉमर्स, राजस्थान कॉलेज के साथ ही पीजी छात्र और छात्राएं शामिल हुए। दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र. छात्राओं को साइकिल, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को ट्रैकसूट, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को स्पोट्र्स शूज और मेडल दिए गए।
इस तरह के रन फेस्ट बहुत पॉजिटिव होते हैं। इनके ज़रिए न केवल छात्रों के बीच मेल मिलाप और सकारात्मक वातावरण डेवेलप होता है, बल्कि क्लीन एंड ग्रीन का संदेश भी सबको जाता है। आज के समय में क्लीन एंड ग्रीन की सबसे ज्यादा ज़रूरत है। कोरोना के बाद इसकी इम्पोर्टेंस बहुत बढ़ गयी है।
Published on:
04 Feb 2023 10:28 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
