
एकता दौड़ से दिया राष्ट्रीय एकता का संदेश
जयपुर।
उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मजयंती के अवसर पर मनााए जा रहे राष्ट्रीय एकता सप्ताह के तहत शनिवार को एकता दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ का आयोजन उत्तर प्िरचम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा के नेतृत्व में किया गया। दौड ऑफिसर्स क्लब, जगतपुरा में हुई जिसमें रेलकर्मियों के साथ-साथ उनके परिजनों ने भी उत्साह के साथ भाग लिया। एकता द$ौड़ में उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा नीता शर्मा, अपर महाप्रबंधक-उत्तर प्िरचम रेलवे गौतम अरोड़ा सहित विभागाध्यक्ष, अधिकारी, महिला कल्याण संगठन की पदाधिकारी और सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। दौड़ के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य सभी को एकता का संदेश प्रदान करना, एकता तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना है। राष्ट्रीय एकता सप्ताह के दौरान मुख्यालय परिसर व रेलवे कॉलोनी की बाहरी दीवारों पर राष्ट्रीय एकता विषय पर चित्रकारी, निबंध प्रतियोगिता,काव्य प्रतियोगित,संगोष्ठी, आदि का आयोजन किया जा रहा है।
Published on:
30 Oct 2021 03:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
