
RUSu
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव पर एबीवीपी प्रत्याशी ( Apex ABVP Candidate ) घोषणा को लेकर इंतजार खत्म हो गया है। राजस्थान विश्वविद्यालय ( Rajasthan University ) छात्रसंघ चुनाव के लिए अपेक्स के पदों पर एबीवीपी ने दो प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। एबीवीपी ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर नाम घोषित कर दिए हैं। एबीवीपी से अध्यक्ष प्रत्याशी अमित कुमार बड़बड़वाल ( Amit Kumar ) होंगे। वहीं, उपाध्यक्ष पद पर दीपक को प्रत्याशी बनाया है।
महासचिव को लेकर फिलहाल चर्चा चल रही है। महासचिव पद पर संगठन में एक राय नहीं बनने के कारण इस पद पर प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया है। दरअसल, संगठन के अधिकांश पदाधिकारी महासचिव पद पर अरूण शर्मा को टिकट देने की पैरवी कर रहे है तो वहीं संगठन के अन्य पदाधिकारी नितिन कुमार शर्मा और शौर्य जैमन को टिकट देने का दबाव बना रहे है। वहीं, संगठक कॉलेजों से उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव के प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे जाएंगे। वहीं, माना जा रहा है कि एबीवीपी की तरफ से महासचिव और संयुक्त सचिव पद पर बुधवार को प्रत्याशियों की घोषणा हो सकती है।
ये करेंगे प्रत्याशी के भाग्य का फैसला
इधर, आज राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन ने मतदाता सूचियों पर दर्ज आपत्तियों के निस्तारण के बाद अंतिम मतदाता सूचियों का प्रकाशन कर दिया है। विश्वविद्यालय के करीब 23 हजार 562 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। बता दें कि महारानी कॉलेज में सबसे ज्यादा 6368 मतदाता हैं। वहीं, महाराजा कॉलेज में 2723 तो कॉमर्स कॉलेज में 4340 मतदाता हैं।
राजस्थान कॉलेज में 3420 और लॉ कॉलेज मॉर्निंग में 554 मतदाता हैं। वहीं, लॉ कॉलेज ईवनिंग में 636 मतदाताओं के नाम शामिल हैं.फाईव ईयर लॉ कॉलेज में 536 मतदाता है।
Published on:
20 Aug 2019 08:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
