24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

सच्चाई छुप नहीं सकती.. बनावट के उसूलों से.. खुश्बू आ नहीं सकती कागज के फूलों से… देखिए राग दरबारी डॉ मीना शर्मा के साथ

सच्चाई छुप नहीं सकती.. बनावट के उसूलों से.. खुश्बू आ नहीं सकती कागज के फूलों से... हमारे बड़को ने खूब सोच-समझकर ये कहावत बनाई थी..

Google source verification

सच्चाई छुप नहीं सकती.. बनावट के उसूलों से.. खुश्बू आ नहीं सकती कागज के फूलों से… हमारे बड़को ने खूब सोच-समझकर ये कहावत बनाई थी.. कि सत्य तो सदैव सत्य ही रहता है..असत्य कभी सत्य की जगह नहीं ले सकता.. लेकिन हमारे नेता कौन से कम धूर्त है… उन्होंने अपने अनुभव से समझ लिया कि सत्य के सहारे ना चुनाव जीते जा सकते हैं.. और ना ही कोठी बनाई जा सकती है… ना गाड़ी-घोड़ों की सैर की जा सकती.. और ना ही नितांत नाकाबिल औलादों का भविष्य सुरक्षित किया जा सकता है.. उन्होंने इस शेर की काट तैयार की… और नया फलसफा बनाया… सच्चाई छिप भी सकती है.. अगर आपस में मेल हो… और खुश्बू आ भी सकती है.. अगर कागज में तेल हो… इन्हें देखकर तो बस ये ही याद आता है..