
जयपुर। पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में हुए कथित भ्रष्टाचार और शहीद वीरांगनाओं के मु्द्दे पर एक बार फिर अपनी ही सरकार को घेरा है। झुंझुनूं जिले के टीबा गांव में पुलवामा हमले में शहीद श्योराम गुर्जर की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पायलट ने कहा कि वसुंधरा सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच होनी चाहिए। मुझे अनशन किए एक सप्ताह हो गया, लेकिन जांच शुरू नहीं हुई। पायलट ने कहा कि मैं किसी के खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल नहीं करता, लेकिन जहां विरोध करता हूं तो धुआं निकाल देता हूं। इसलिए मैं न डरूंगा न पीछे हटूंगा।
पायलट ने सोमवार को मूर्ति अनावरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हर गलती सजा मांगती है। यदि भ्रष्टाचार हुआ है तो उसकी जांच होनी चाहिए और सबूत मिले तो कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वसुंधरा सरकार के समय हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर मैंने बहुत कोशिश की, लेकिन जो प्रभावी कार्रवाई होनी चाहिए वह हुई नहीं। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से सवाल किया कि कार्रवाई हुई है क्या...आप बताओ...।
वीरांगनाओं के लिए बदलें कानून
पायलट ने कहा कि जिस घर से सैनिक शहीद होता है, उसकी कमी को परिवार ही हमेशा झेलता है। इसलिए उनके परिवार के लिए थोड़ा बहुत नियम परिवर्तन करना पड़े, कहीं रियायत देनी पड़े या फिर कानून बदलना पड़े तो हमें संकोच नहीं करना चाहिए। पायलट ने कहा कि हम बड़े-बड़े लोगों के लिए बड़े-बड़े मुद्दों के लिए अध्यादेश ला सकते हैं, संशोधन कर सकते हैं, कानून बना सकते हैं तो जो लोग वर्दी पहनकर देश की सरहद पर खड़े होकर गोलियां खाते हैं।
Updated on:
18 Apr 2023 08:13 am
Published on:
17 Apr 2023 08:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
