20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगस्ता डील प्रकरण पर बोले पायलट, ‘सीएम पर हो कार्रवाई’

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर डील मामले में प्रधानमंत्री और भाजपा नेतृत्व से राजस्थान सीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

2 min read
Google source verification

image

Nakul Devarshi

Apr 28, 2016

sachin pilot, pcc chief, rail budget, central govt

pilot

अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर डील मामले में सिसासत गरमा गई है। कांग्रेस पार्टी ने इस मामले में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भी निशाने पर लिया है।

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के अनुसार कैग की रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीद कर जनता के 1.14 करोड़ रुपए का नुकसान किया था। मामले में उल्लेखित अगस्ता हेलीकॉप्टर स्टेट हैंगर पर धीरे-धीरे कबाड़ में बदल रहा है। राज्य सरकार ने इस हेलीकॉप्टर की खरीद 2005 में तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के अनुमोदन के बाद की थी।

इधर, कांग्रेस आलाकमान के राजे को निशाने पर लेने के बाद प्रदेश नेतृत्व भी सक्रिय हो गया है। प्रदेश कांग्रेस इस मामले में सरकार को घेरने की रणनीति बनाने में जुट गया है।

READ: VVIP हेलिकॉप्टर डील: सोनिया बोली- 'मैं किसी से नहीं डरती', PM पर उठे सवाल

इस मामले के फिर से सुर्ख़ियों में आने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट की भी प्रतिक्रिया आई है। पायलट ने प्रधानमंत्री और भाजपा नेतृत्व से राजस्थान सीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पायलट ने इस मामले पर दी पहली प्रतिक्रिया में कहा, ''मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर अगस्ता वेस्टलैण्ड खरीद में घोटाले के आरोप कांग्रेस पार्टी नहीं लगा रही। देश की प्रतिष्ठित जांच एजेंसी कैग की रिपोर्ट में ये बात सामने आई है। अब तो प्रधानमंत्री और भाजपा नेतृत्व को हिम्मत दिखाते हुए अपनों पर भी कार्रवाई करनी चाहिए। राजे सिटिंग सीएम हैं, यदि कार्रवाई नहीं होगी तो मामले को दबाने के प्रयास किए जाएंगे। मुख्यमंत्री राजे पर पहले ललित मोदी प्रकरण, फिर खान घोटाले और अब अगस्ता वेस्टलैण्ड खरीद मामले में गड़बड़ी के आरोप हैं। फिर भी प्रधानमंत्री या भाजपा आलाकमान कार्रवाई नहीं कर रहा। ऐसा क्या डर है।''


गौरतलब है कि कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि कंपनी पर लगे बैन को मोदी सरकार ने हटा दिया। अपने सवालों में कांग्रेस ने बीजेपी के दो मुख्यमंत्रियों वसुंधरा राजे और रमन सिंह पर भी आरोप लगाए हैं।

ये भी पढ़ें

image