
pilot
अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर डील मामले में सिसासत गरमा गई है। कांग्रेस पार्टी ने इस मामले में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भी निशाने पर लिया है।
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के अनुसार कैग की रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीद कर जनता के 1.14 करोड़ रुपए का नुकसान किया था। मामले में उल्लेखित अगस्ता हेलीकॉप्टर स्टेट हैंगर पर धीरे-धीरे कबाड़ में बदल रहा है। राज्य सरकार ने इस हेलीकॉप्टर की खरीद 2005 में तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के अनुमोदन के बाद की थी।
इधर, कांग्रेस आलाकमान के राजे को निशाने पर लेने के बाद प्रदेश नेतृत्व भी सक्रिय हो गया है। प्रदेश कांग्रेस इस मामले में सरकार को घेरने की रणनीति बनाने में जुट गया है।
इस मामले के फिर से सुर्ख़ियों में आने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट की भी प्रतिक्रिया आई है। पायलट ने प्रधानमंत्री और भाजपा नेतृत्व से राजस्थान सीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पायलट ने इस मामले पर दी पहली प्रतिक्रिया में कहा, ''मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर अगस्ता वेस्टलैण्ड खरीद में घोटाले के आरोप कांग्रेस पार्टी नहीं लगा रही। देश की प्रतिष्ठित जांच एजेंसी कैग की रिपोर्ट में ये बात सामने आई है। अब तो प्रधानमंत्री और भाजपा नेतृत्व को हिम्मत दिखाते हुए अपनों पर भी कार्रवाई करनी चाहिए। राजे सिटिंग सीएम हैं, यदि कार्रवाई नहीं होगी तो मामले को दबाने के प्रयास किए जाएंगे। मुख्यमंत्री राजे पर पहले ललित मोदी प्रकरण, फिर खान घोटाले और अब अगस्ता वेस्टलैण्ड खरीद मामले में गड़बड़ी के आरोप हैं। फिर भी प्रधानमंत्री या भाजपा आलाकमान कार्रवाई नहीं कर रहा। ऐसा क्या डर है।''
गौरतलब है कि कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि कंपनी पर लगे बैन को मोदी सरकार ने हटा दिया। अपने सवालों में कांग्रेस ने बीजेपी के दो मुख्यमंत्रियों वसुंधरा राजे और रमन सिंह पर भी आरोप लगाए हैं।
Published on:
28 Apr 2016 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
