23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सचिन पायलट ने गुर्जर आरक्षण को लेकर कह डाली ये बड़ी बात, बैसला बोले- आंदोलन को मजबूर कर रही सरकार

केन्द्र सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि केन्द्र सरकार ने 10 फीसदी गरीब सवर्ण आरक्षण दिया है। तो इस काम को भी केन्द्र सरकार कर सकती है...

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Feb 07, 2019

sachin

जयपुर।

प्रदेशाध्यक्ष व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा कि चुनाव घोषणा पत्र में जो वादा किया था, वो पूरा होगा। सरकार न्याय दिलाने के लिए पैरवी में कोई कमी नहीं छोड़ेगी। अभी तक सरकार बने एक माह हुआ है। जिन लोगों ने पांच साल सरकार चलाई, वो कुछ नहीं कर सके, मामले को लटकाते रहे। ढंग से न्यायिक पैरवी नहीं कराई। सकारात्मक उपाय नहीं ढूंढ पाए। लेकिन कांग्रेस सरकार आरक्षण के जो वाजिब अधिकार कानूनी प्रक्रिया में अटके हैं, उनकी प्रभावशाली कानूनी पैरवी कर दिलाएंगी। उन्होंने केन्द्र सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि केन्द्र सरकार ने 10 फीसदी गरीब सवर्ण आरक्षण दिया है। तो इस काम को भी केन्द्र सरकार कर सकती है।

जिस प्रस्ताव को विधानसभा पास कर भेज चुकी है। उस पर केन्द्र सरकार को गंभीरता से अध्ययन करना चाहिए। 5 फ ीसदी के आरक्षण को लागू करने में जो कानूनी अड़चने आई हैं। उसके निराकरण के लिए भी केन्द्र सरकार को काम करना चाहिए।

वहीं इधर.. चाकसू में गुर्जर महापंचायत
आंदोलन को मजबूर कर रही सरकार: Kirori Singh Bainsla
चाकसू। केन्द्र सरकार ने 10 दिनों में सवर्णों को आरक्षण दे दिया, लेकिन हम तो 14 वर्ष से आरक्षण की मांग कर रहे हैं। अब जो लोग हमारे वोट से मंत्री-विधायक बने हैं, वे हमें आरक्षण दिलवाएं। यह विचार बुधवार को यहां गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने यहां आयोजित गुर्जर महापंचायत में व्यक्त किए। बैंसला ने कहा कि आरक्षण को लेकर नई सरकार को दिया गया बीस दिन का समय 8 फरवरी को पूरा हो रहा है। अभी तक सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई। बैंसला ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हमें आन्दोलन के लिए मजबूर मत करो। इससे पूर्व गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष भूरा भगत ने कहा कि 8 फरवरी को मलारना डूंगर में गुर्जर महापंचायत होगी।