22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: न चिट्ठी आई, न ही संदेशा, बस बजता रहा: ‘संदेशें आते हैं बड़ा तड़पाते है’

Sachin Pilot अनशन: शहीद स्मारक पर गूंजा गांधी का भजन ‘वैष्णव जन तो… मौन मुद्रा में बैठे रहे पायलट

2 min read
Google source verification
sachin pilot anshan

Video: न चिट्ठी आई, न ही संदेशा, बस बजता रहा: 'संदेशें आते हैं बड़ा तड़पाते है'

जयपुर। इस बार न तो कोई चिट्ठी आई और न ही कोई संदेशा। मंच पर पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट मौन मुद्रा में एकदम शांत बैठे नजर आए। कहींं दूर बॉर्डर फिल्‍म का गाना 'संदेशें आते हैं, बड़ा तड़़पाते हैं...' बजता सुनाई दे रहा था। ऐसा लग रहा था जैसे वो पायलट के लिए ही बज रहा हो। क्‍योंकि सभी जानते हैं कि हर बार जब पायलट ने मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के विरुद्ध कुछ बोला तो आलाकमान के संदेशोंं नेे उन्‍हें ठंडे छींटे देकर शांत कर दिया। बीच-बीच में बार-बार गांधी का भजन ‘वैष्णव जन तो…’ लगातार बज रहा था। जो अभी भी पायलट को शांति के पथ पर चलने को प्रोत्‍साहित कर रहा था।

संदेशा आया नहीं आने का
पायलट ने जब अनशन शुरू किया तो उम्‍मीद थी कि आलाकमान राजस्‍थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को जयपुर भेजेंगे। रंधावा मुख्‍यमंत्री और पायलट के बीच सुलह का प्रयास करेंगे। उनका शहीद स्‍मारक पर आने का कार्यक्रम भी प्रस्‍तावित था, लेकिन दोपहर में उनका भी नहीं आने का संदेशा मिला।

सोशल मीडिया पर छाए पायलट
अनशन की घोषणा के साथ ही पायलट सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते नजर आए। मंगलवार को भी पायलट को सोशल मीडिया पर यूजर्स का काफी समर्थन मिला। वहीं उनके विरोध में भी बयानबाजी होती नजर आई। खास तौर पर धरना स्‍थल पर लगे पोस्‍टर और बैनरों में राहुल गांधी, सोनिया-प्रियंका गांधी और कांग्रेस का चिन्‍ह न होने से यूजर्स तरह-तरह के कयास लगाते रहे। आगे भविष्‍य में क्‍या होगा यह तो पायलट पर निर्भर रहेगा, लेकिन सोशल मीडिया पर दिनभर कयास लगते रहे।

रंग दे बसंती पर चमकी पीली लूंगड़ी

धरनास्‍थल पर पायलट के आसपास कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा रहा है। इस दौरान महिलाओं ने भी जमकर पायलट का समर्थन किया। पायलट तुम संघर्ष करो, हम तुम्‍हारे साथ के नारों से शहीद स्‍मारक गूंजायमान रहा। वहीं पीली लूंगड़ी ओढ़कर आई गुर्जर समाज की महिलाओं ने रंग दे बसंती गाने पर जमकर ठुमके लगाकर समां बांधा।