8 December 2025,

Monday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sachin Pilot Jan Sangharsh Yatra : ‘सरकार’ के गढ़ में ‘शक्ति प्रदर्शन’ आज, जानें क्या है आगे की तैयारी?

Sachin Pilot Jan Sangharsh Yatra - जन संघर्ष यात्रा का जयपुर में समापन आज, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट कर रहे अगुवाई, अपनी ही सरकार से मांगे मनवाने की पदयात्रा, पूरा हो रहा अजमेर से जयपुर तक का सफर, हर दिन चले 25 किमी, पूरा कर रहे 125 किमी का सफर

2 min read
Google source verification
Sachin Pilot Jan Sangharsh Yatra Jaipur Meeting Latest Update

जयपुर।

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की अजमेर से शुरू हुई 'जन संघर्ष यात्रा' ( Sachin Pilot Jan Sangharsh Yatra )आज जयपुर में संपन्न होने जा रही है। इसी के साथ पायलट सहित उनके समर्थक 5 दिन की पदयात्रा के 125 किलोमीटर का फासला तय कर लेंगे। गौरतलब है कि इस पदयात्रा के ज़रिए पायलट अपनी ही कांग्रेस सरकार से कुछ मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे हैं। इनमें सरकारी भर्तियों में धांधली-अनियमितता की जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई के साथ ही पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के दौरान कथित भ्रष्टाचार मामलों की जांच की भी मांग की जा रही है।

जयपुर में सभा के साथ होगा समापन

पायलट की अगुवाई में जन संघर्ष पदयात्रा आज पांचवें और आखिरी दिन महापुरा से शुरू हुई। बीते चार दिनों की तरह आज भी उनके साथ बड़ी संख्या में युवाओं और समर्थकों की मौजूदगी रही। पदयात्रा आज अजमेर रोड के जयपुर के कमला नेहरू नगर पुलिया के नज़दीक तरुछाया रेज़ीडेंसी में संपन्न होगी। यहां एक समापन सभा रखी गई है।

फिर होगा 'शक्ति प्रदर्शन'!

जन संघर्ष पदयात्रा के जयपुर में समापन के दौरान एक बार फिर से सचिन पायलट का 'शक्ति प्रदर्शन' देखने को मिल सकता है। दरअसल, जयपुर में होने वाली समापन सभा में ज़्यादा से ज़्यादा भीड़ एकजुट करने की तैयारी हुई है। पायलट ने भी एक वीडियो सन्देश जारी करते हुए जयपुर की सभा में शामिल होने की अपील की है। वहीं उनके समर्थक भी स्पशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए पदयात्रा के समापन में ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में पहुंचने की अपील कर रहे हैं।

आगामी आंदोलन का होगा ऐलान

जन संघर्ष पदयात्रा के जयपुर में समापन होने के बाद सचिन पायलट का आगे का क्या प्लान रहेगा, ये आज समापन सभा में साफ़ हो जाएगा। पूर्व डिप्टी सीएम आज की इस सभा के मंच से या मीडिया से बातचीत में अपनी आगे की रणनीति का खुलासा कर सकते हैं।

मांगे मनवाने तक कोई समझौता नहीं: पायलट

जन संघर्ष पदयात्रा के दौरान सचिन पायलट के तेवर चरम पर हैं। उन्होंने एक ताज़ा बयान में कहा कि जब तक वसुंधरा राजे कार्यकाल के भ्रष्टाचार व पेपर लीक मामले का समाधान नहीं हो जाता, तब तक कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने सीएम अशोक गहलोत का नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए कहा कि अनुशासन की बात उन लोगों को नहीं करनी चाहिए जो 25 सितंबर की घटना में शामिल थे और दबाव में विधायकों से इस्तीफे लिए गए थे। ये बात उन्होंने सीएम गहलोत के हाल ही में पार्टी के प्रति लॉयल होने की बात के जवाब में पलटवार करते हुए कही।