14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sachin Pilot Live: सचिन का अनशन, ये कैसे कैसे आए कमेंट !

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट अपने हजारों समर्थकों के साथ अनशन पर

less than 1 minute read
Google source verification
Sachin Pilot Live: सचिन का अनशन, ये कैसे कैसे आए कमेंट !

Sachin Pilot Live: सचिन का अनशन, ये कैसे कैसे आए कमेंट !

जयपुर। जयपुर के शहीद स्मारक पर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट अपने हजारों समर्थकों के साथ अनशन पर बैठ गए हैं। सुबह 11 बजे शुरू हुआ अनशन शाम 4 बजे तक चलेगा। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की के घोटालों की जांच की मांग को लेकर पायलट का अनशन शुरू हुआ है। पायलट के ट्विटर हैंडल पर इसको शेयर किया गया है। जिसको लगातार रीट्वीट किया जा रहा है और कोट भी किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : हनुमान बेनीवाल ने अब सचिन पायलट को दे डाली ये बड़ी सलाह, सियासी गलियारों में खूब चर्चाएं

सोशल मीडिया पर लोग कमेंट दे रहे हैं। ट्विटर पर #भ्रष्टाचारखिलाफपायलट चल रहा है। #SachinPilot लगातार ट्रेंड में है।एक यूजर ने लिखा, जो सोच और विचार सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट जी के थे, उसी सोच और विचारों के साथ आज उनके बेटे सचिन भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़े हैं। देश की जनता उनके साथ है! वहीं एक ने लिखा सचिन संग राजस्थान। एक यूजर ने यह भी लिखा, पायलट साहब अनशन आमरण होना चाहिए तभी हेकड़ी निकलेगी। भ्रष्टाचार के खिलाफ जवाबदेही एवं पारदर्शी व्यवस्था के लिए आपकी पहल स्वागत योग्य है।

एक ट्विटर यूजर ने तो पोल ही क्रिएट कर दिया। उसने लिखा, सचिन पायलट का अगला कदम क्या होगा? भाजपा में जाएंगे, नई पार्टी बनाएंगे या फिर कांग्रेस में ही रहेंगे। जहां पायलट समर्थक और शुभचिंतक वर्ग उनकी मांगों और अनशन को सही बता रहा है, तो वहीं एक वर्ग ऐसा भी है जो मानता है कि पायलट का बार-बार बगावती तरीका सही नहीं है।