18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक चुनावः कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में अशोक गहलोत शामिल, सचिन पायलट का नाम नहीं

-पूर्व में उत्तर प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, गोवा में कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक रहे हैं सचिन पायलट, कर्नाटक स्टार प्रचारकों की सूची में सचिन पायलट का नाम नहीं होना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय

2 min read
Google source verification
pilot_1234.jpg

जयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के अधिकृत 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी गई है। स्टार प्रचारकों की सूची में राजस्थान से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम शामिल है तो वहीं पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का नाम सूची में शामिल नहीं है जो सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

दरअसल पूर्व में कई विधानसभा चुनाव में राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम रहे सचिन पायलट बिना किसी पद पर रहने के बावजूद स्टार प्रचारक की भूमिका में रहे हैं लेकिन इस बार कर्नाटक विधानसभा चुनाव की सूची से सचिन पायलट को बाहर रखा गया है। वहीं राजस्थान से एकमात्र अशोक गहलोत स्टार प्रचारक के तौर पर शामिल किए गए हैं। पूर्व में उत्तर प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, गोवा सहित कई अन्य राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में सचिन पायलट स्टार प्रचारक की भूमिका में रहे हैं।

कन्हैया कुमार स्टार प्रचारकों में शामिल
वहीं जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के 40 सदस्यीय स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है।

ये हैं कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारक
मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, डीके शिवकुमार, सिद्धारमैया, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सिंह सुरजेवाला, बीके हरिप्रसाद, एमबी पाटील, जी. परमेश्वरा, के एच मुनियप्पा, रामलिंगा रेडी, सतीश जखोली जगदीश शेटर, डीके सुरेश, जीसी चंद्रशेखर, सैयद नासिर हुसैन, जमीर अहमद खान, एच एम रवन्ना, उमाश्री, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, सुखविंदर सिंह सुक्खू, पी चिदंबरम, पृथ्वीराज चव्हाण, शशि थरूर रेवंत रेड्डी, रमेश चेनिटलिया, बीवी श्रीनिवास, मोहम्मद अजहरुद्दीन, दिव्या स्पंदना इमरान प्रतापगढ़ी, कन्हैया कुमार, रूपा शशिधर और सदुखोलिया स्टार प्रचारक बनाए गए हैं। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से स्टार प्रचारकों की सूची मुख्य चुनाव अधिकारी को भेजी गई है।

वीडियो देखेंः- 'राजस्थान के कुछ मंत्री Corruption में डूबे हैं, CM इनको क्यों नहीं हटाते' | Rajasthan Patrika